भीषण गर्मी से निपटने की तैयारियों पर राज्यों के साथ समीक्षा बैठक

नयी दिल्ली 06 जून (वार्ता) केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से भीषण गर्मी से निपटने की तैयारी करने और स्वास्थ्य सेवा संस्थानों पर अग्निरोधी एवं विद्युत सुरक्षा उपायों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अगले कुछ दिनों में तापमान बढ़ने की आशंका के मद्देनजर समर्पित ऊष्माघात कक्ष, ओआरएस कॉर्नर सुनिश्चित करने‌ तथा निगरानी तंत्र को मजबूत करने के लिए समीक्षा करने का आग्रह किया गया है।

 

मंत्रालय में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल ने देश भर में विभिन्न स्वास्थ्य सेवा संस्थानों में भीषण गर्मी की स्थिति और आग रोधी एवं विद्युत सुरक्षा उपायों की तैयारी का आकलन करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक वीडियो बैठक की।

 

मौसम विभाग के अनुसार जून के दौरान, उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश क्षेत्रों और मध्य भारत के आसपास के हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्मी वाले दिन रहने की आशंका है।

 

केंद्रीय मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि गर्मी से संबंधित बीमारियों के लिए स्वास्थ्य प्रणालियों की तैयारी को मजबूत करने पर दिशानिर्देश तैयार किए जाने चाहिए। गंभीर गर्मी से संबंधित बीमारियों से निपटने के लिए आपातकालीन कक्ष बनाए जाने चाहिए।

Next Post

मोदी ने असंभव को संभव कर दिखाया : मोहन यादव

Thu Jun 6 , 2024
नयी दिल्ली 06 जून (वार्ता) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असंभव को संभव कर दिखाया है और यह गर्व की बात है कि वह एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।   डॉ. यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, […]

You May Like