बजट में विभाग को मिली राशि से पेयजल सुविधाओं का होगा विस्तार: उइके

भोपाल, 03 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने राज्य सरकार के वर्ष 2024-25 के बजट को सर्वजन हितैषी बजट बताया है।

श्रीमती उइके ने कहा कि बजट में सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है, जिसमें युवा, महिला, बुजुर्ग और किसानों के लिये चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं के लिये बजट में उपयुक्त राशि का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस बजट में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के लिये 10 हजार 289 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुविधाओं का विस्तार किया जाकर हर घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा। वर्ष 2024-25 के बजट में ‘जल जीवन मिशन’, नेशनल रूरल ड्रिंकिंग वॉटर मिशन के लिये 7 हजार 672 करोड़ रूपये, पेयजल योजनाओं का जल निगम द्वारा क्रियान्वयन के लिये 703 करोड़ रूपये, प्रशासन के लिये 538 करोड़ रूपये, सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं का सौर ऊर्जीकरण के लिये 356 करोड़ रूपये, ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के लिये 200 करोड़ रूपये, प्रदेश के जल प्रदाय गृहों की स्थापना एवं संधारण के लिये 199 करोड़ रूपये, नलकूपों एवं हैण्डपंपों के अनुरक्षण के लिये 133 करोड़ रूपये तथा ग्रामीण नल जल प्रदाय योजनाओं के संधारण के लिये 100 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।

Next Post

प्रदेश के विकास और सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित है बजट: तोमर

Wed Jul 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 03 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा आज विधानसभा में वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तुत बजट को लेकर कहा कि यह बजट प्रदेश के विकास और सर्वहारा […]

You May Like