चोर गैंग पकड़ी,3 लाख का माल मिला

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। मोघट थाने की पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ा है। इनसे चोरी हुए सोने व चांदी के जेवर भी बरामद किए हैं। आरोपियों से पुलिस और भी मामलों की पूछताछ कर रही है। करीब 3 लाख रूपए का माल जब्त हुआ है।

टीआई संजय पाठक ने बताया कि नकबजनी व चोरी के मामले में इसरार उर्फ इशू पिता अंसार, अजमल उर्फ इरफान पिता असलम तथा नवाब पिता हाफिज शाह को पकड़ा था। ये सभी गुलशन नगर खंडवा के हैं।

इनके कब्जे से सोने का हार, सोने की टॉप्स, सोने की बाली, सोने का लौंग,सोने की अंगूठी, चांदी की तीन जोड़ पायजेब, बिछिया तथा एक मोटरसाइकिल जो चोरी में उपयोग की गई थी। करीब 3 लाख रुपए का बरामद किया गया है।

आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय पेश किया गया। कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक खंडवा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा,नगर पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम में आर.रमेश मौर्य आर.महेंद्र यादव प्रधान आरक्षक रफी खान आरक्षक विशाल प्रधान आरक्षक अमर तथा शिवेंद्र की अहम भूमिका रही।

Next Post

कुपोषण से पहले भ्रष्टाचार के कैंसर का आपरेशन जरूरी?

Mon Apr 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज खंडवा। मौजवाड़ी जैसे आदिवासी अंचल में गर्मी शुरू होते ही जानवर तो क्या, इंसानों को भी पौष्टिक भोजन व शुद्ध पानी के लाले होने लगे हैं। रोजगार की तलाश में आदिवासी अपने बच्चों की जिंदगी […]

You May Like

मनोरंजन