सिंगरौली: माड़ा थाना क्षेत्रांतर्गत धनहरा गांव में युवक का कुएं में शव मिला है। मृतक की पहचान सुनील कुमार जायसवाल पिता अरबपति जायसवाल निवासी ग्राम सखौहां के रूप में हुई है।
ज्ञात हो कि 15 दिसंबर की सायं 7 बजे मृतक के पिता अरबपति जायसवाल को सूचना प्राप्त हुई है कि सुनील कुमार जायसवाल उम्र 20 वर्ष की कुएं में गिरकर मृत्यु हो गई है जैसे ही मृत्यु के सूचना माता-पिता और परिजन को लगी माता पिता एवं परिजनों का रो.रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक सुनील कुमार बीएससी फाइनल ईयर्स का छात्र था 15 दिसंबर शाम 5 बजे अपने परिजनो रजमिलान बाजार जाने की बात बताया था।
लेकिन मृतक सुनील अपने प्रेमिका से मिलने गांव जा पहुंचा पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक सुनील अपने प्रेमिका के साथ अरहर के खेत में बातें कर रहा था और गांव के कुछ युवकों के द्वारा देख लिया गया गांव के लड़कों ने हल्ला गुहार कर दौड़ाया तो मृतक सुनील ने वहां से भागने का प्रयास किया। संभावना जताई जा रही है कि वह कुएं में गिर पड़ा। इधर मृतक के परिजन मॉ-पिता हत्या की आशंका जताते हुये कहा है कि पुत्र की कुएं में गिरकर हत्या नहीं हुई है,बल्कि मेरे पुत्र सुनील कुमार के साथ लोगों ने मिलकर गंभीर रूप से मारपीट किया मारपीट करने के दौरान जब सुनील की मृत्यु हो गई तो उन्होंने अपने आप को बचाने के लिए सुनील को कुएं में फेंक कर सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र रचने का प्रयास किया है। जबकि मृतक की पानी में डूब कर मृत्यु नहीं हो सकती है क्योंकि मृतक सुनील को पानी में तैरने का अनुभव था 6-7 माह पूर्व मृतक के प्रेमिका के पिता व भाई मारपीट कर चुके हैं।