धनहरा गांव के कुएं में मिला युवक का शव हत्या की आशंका


सिंगरौली: माड़ा थाना क्षेत्रांतर्गत धनहरा गांव में युवक का कुएं में शव मिला है। मृतक की पहचान सुनील कुमार जायसवाल पिता अरबपति जायसवाल निवासी ग्राम सखौहां के रूप में हुई है।
ज्ञात हो कि 15 दिसंबर की सायं 7 बजे मृतक के पिता अरबपति जायसवाल को सूचना प्राप्त हुई है कि सुनील कुमार जायसवाल उम्र 20 वर्ष की कुएं में गिरकर मृत्यु हो गई है जैसे ही मृत्यु के सूचना माता-पिता और परिजन को लगी माता पिता एवं परिजनों का रो.रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक सुनील कुमार बीएससी फाइनल ईयर्स का छात्र था 15 दिसंबर शाम 5 बजे अपने परिजनो रजमिलान बाजार जाने की बात बताया था।

लेकिन मृतक सुनील अपने प्रेमिका से मिलने गांव जा पहुंचा पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक सुनील अपने प्रेमिका के साथ अरहर के खेत में बातें कर रहा था और गांव के कुछ युवकों के द्वारा देख लिया गया गांव के लड़कों ने हल्ला गुहार कर दौड़ाया तो मृतक सुनील ने वहां से भागने का प्रयास किया। संभावना जताई जा रही है कि वह कुएं में गिर पड़ा। इधर मृतक के परिजन मॉ-पिता हत्या की आशंका जताते हुये कहा है कि पुत्र की कुएं में गिरकर हत्या नहीं हुई है,बल्कि मेरे पुत्र सुनील कुमार के साथ लोगों ने मिलकर गंभीर रूप से मारपीट किया मारपीट करने के दौरान जब सुनील की मृत्यु हो गई तो उन्होंने अपने आप को बचाने के लिए सुनील को कुएं में फेंक कर सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र रचने का प्रयास किया है। जबकि मृतक की पानी में डूब कर मृत्यु नहीं हो सकती है क्योंकि मृतक सुनील को पानी में तैरने का अनुभव था 6-7 माह पूर्व मृतक के प्रेमिका के पिता व भाई मारपीट कर चुके हैं।

Next Post

बहरी पुलिस ने थाढ़े महाराष्ट्र से दो एवं रामपुर नैकिन पुलिस ने रीवा से एक अपहृता को किया दस्तयाब

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  पुलिस ने दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द सीधी : मध्य प्रदेश शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा महिलाओ व बच्चों के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये […]

You May Like