सीवरेज लाइन होती है चोक, चैंबर होता है ओवर फ्लो

मामला वार्ड 58 के बक्षी बाग का

इंदौर:शहर में वर्षों पुरानी सीवरेज लाइन से आम जनता परेशान हो चुकी है. आए दिन इससे जुड़ी समस्या सामने आती है, जिसका निराकरण करने के लिए कई बार निगम को परेशानियां आती है जिसका मुख्य कारण यह है कि गलत तरीके से लाईन को क्षेत्रों में बिछाया गया है.एक मामला ऐसा ही वार्ड क्रमांक 58 में देखने को मिला है. वार्ड के सदर बाज़ार मार्ग पर बक्षी बाग बसा हुआ है. तंग गलियों में निम्न और मध्यमवर्गीय परिवार सैकड़ों लोग निवास करते हैं. पंद्रह-बीस वर्ष पहले बक्षी बाग में सीवरेज लाइन बिछाई गई थी लेकिन कुछ वर्षों से क्षेत्र में दूषित पानी और सीवरेज से जुड़ी समस्या सामने आने लगी. बार-बार सीवरेज लाइन चोक होना और चेंबर ओवर फ्लो होना आम बात हो चुकी है. इसके लिए कई बार शिकायत भी दर्ज करवाई गई लेकिन कोई टेंडर पास नहीं होने से समस्या का निराकरण नहीं हो रहा था. हाल ही में सुनने में आया है कि क्षेत्र में सीवरेज का कार्य होने जा रहा रहा है जिससे लोगों की सभी परेशानियों का हाल हो जाएगा.

इनका कहना है…
हर जगह चेंबर भरे पड़े हैं. कोई ध्यान नहीं देता. सीवरेज लाइन बिछाए कई वर्ष हो चुके हैं. अब तो वह भी क्षतिग्रस्त हो चुकी होगी. नई लाईन डाली जाए ताकि क्षेत्र के लोगों की यह परेशानी दूर हो सके.
– पद्मा गौड़
सीवरेज लाईन जब भी जाम होती है तो घरों के बाथरूम में रिवर्स पानी आने लगता है. पूरे घर में दुर्गंध फैल जाती है. बैठना दुभर हो जाता है. इससे निजात मिल जाए तो बहुत ही अच्छा होगा.
– काशी बाई
ठेकेदार की गलती से गलत तरीके से सीवरेज लाईन डाली गई थी जिसकी निकासी नहीं हो पाती और लाईन चोक हो जाती है. लाइन बिछाते समय शुरू में ही ध्यान देते तो कई वर्षो से हम परेशानी झेलते नहीं.
– पूजा गौड़

समस्याओं से मिलेगी निजात
क्षेत्र में दो बड़ी समस्या है दूषित पानी और बार-बार सीवरेज लाईन का चोक और चेंबर ओवर फ्लो होना. अब यहां के रहवासियों को इससे निजात मिल जाएगी क्योंकि 37 लाख का वर्क ऑडर हो चुका है जिससे सीवरेज लाईन का कार्य होगा. सीवरेज की नई लाईन डालने से सभी समस्याओं का निरकरण हो जाएगा.
– मोहम्मद अनवर कादरी, पार्षद

Next Post

अपराधी डाल-डाल तो क्राईम ब्रांच पात-पात

Mon Dec 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सट्टे की ब्रांच की निगरानी भी ऑनलाइन करते थे सरगना 25 से 50 हजार रुपए की नौकरी पर रखे था युवाओं को नए कानून के तहत की कायमी, रिमांड के बाद सीधे जाएंगे जेल इंदौर:तू डाल-डाल तो […]

You May Like

मनोरंजन