औरंगाबाद, 14 दिसंबर (वार्ता) केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री तथा लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के तहत बिहार को विकसित प्रदेश बनाना है ।
श्री पासवान ने आज अंबा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच और उनके द्वारा दिए गए लक्ष्य के तहत सभी राज्यों को विकसित बनाना है तभी वर्ष 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार हो सकेगा । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव और शहर तथा अमीरी एवं गरीबी की खाई को पाटने के लिए काम कर रहे हैं । आज यही कारण है कि देश के गांव भी तेजी से विकसित होने लगे हैं और पक्की सड़क से जुड़ गए हैं ।
लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 90 के दशक के जंगलराज में बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर था और उस दौरान इस प्रदेश से बड़े पैमाने पर पलायन हुआ लेकिन अब हम एनडीए के नेताओं की सोच है कि बिहार को ऐसा राज्य बनाएं जिससे बिहार से बाहर गए लोग भी पुनः अपने राज्य में आकर रोजगार – व्यापार कर सकें ।
सभा के दौरान औरंगाबाद जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष पंकज पासवान ने लोजपा रामविलास की सदस्यता ग्रहण की । सभा को पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश चन्द्रा, प्रमोद कुमार सिंह, चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह ने भी संबोधित किया ।