लोक अदालत में 503 प्रकरणों का हुआ निराकरण

4.03 करोड़ रुपए के अवार्ड पारित

 

खरगोन. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार तथा श्री अखिलेश जोशी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर के मार्गदर्शन में 14 दिसम्बर को सिविल न्यायालय खरगोन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ श्री मुकेश नाथ चतुर्थ जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा अन्य न्यायाधीशगण व अधिकारीगण के साथ दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

 

शुभारंभ कार्यक्रम में न्यायालय में पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, एस.डी.एम. श्री बी.एस.कलेश, एस.डी.ओ.पी. श्री रोहित लखारे, अधिवक्ता संघ उपाध्यक्ष श्री संतोष जायसवाल, लीगल एड डिफेंस काउंसेल श्री संजय त्रिपाठी, सुश्री शाईजा शेख, श्री विनोद भालसे, लीड बैंक मैनेजर श्री सुमेरसिंह सोलंकी, कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग श्री सौरभ साहु, नगरपालिका से श्री महेश वर्मा, दूरसंचार विभाग से श्री दिनेश परमार व न्यायिक कर्मचारी, विद्युत विभाग, नगर पालिका, बैंक, बी.एस.एन.एल. विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मुकेश नाथ, चतुर्थ जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति खरगोन द्वारा अन्य विभागों से उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों व पक्षकारगण से अधिक से अधिक प्रकरणों का नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से निराकरण कर नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए आव्हान किया गया।

नेशनल लोक अदालत में तहसील न्यायालय खरगोन अंतर्गत कुल 09 खण्डपीठों द्वारा न्यायालयीन लंबित मामलों में से आपराधिक शमनीय 48 प्रकरण, पराक्राम्य लिखित अधिनियम की धारा 138 के 61 प्रकरण, मोेटर दुर्घटना दावा क्षतिपूर्ति 20 प्रकरण, वैवाहिक 9 प्रकरण, प्रकरण, विद्युत बिल 14 प्रकरण, अन्य दिवानी 11 प्रकरण व अन्य 15 प्रकरण तथा प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) मामलों में बैंक रिकवरी 13 प्रकरण, विद्युत बिल 60 प्रकरण, जल कर व संपत्ति कर 243 प्रकरण प्रकरणों का निराकरण किया गया।

नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित 178 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर राशि रू. 30252858/- का अवार्ड पारित किया गया एवं प्रीलिटिगेशन के 325 प्रकरण व राशि 10054396/- इस प्रकार कुल 503 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर राशि रू. 40307254/- का अवार्ड पारित किया गया।

Next Post

जिला पंचायत सदस्य के पति को मारी गोलीः वारदात के बाद गाड़ी भी ले गए चार बदमाश, पुलिस तलाश में जुटी

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। शहर में भिंड जिला पंचायत सदस्य और पूर्व जनपद अध्यक्ष संजू जाटव के पति को चार बदमाशों ने गोली मार दी और उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गए। गोली लगने से घायल गजरज को निजी अस्पताल […]

You May Like