जो काम ब्रिटिश शासन काल में भी नहीं हुआ था, जिसके लिए स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी 75 सालों तक इंतजार करना पड़ा, वह काम अब पूरा कर लिया गया है
भारत के हर हिस्से से कश्मीर तक की अबाध यात्रा के मार्ग की अंतिम बाधा भी भारतीय रेलवे ने पार कर ली है
जम्मू-कटरा-उधमपुर-श्रीनगर- बारामूला रेलवे लिंक के तहत 3.2 किलोमीटर की लंबाई वाला टनल T-33 भी अब बन कर तैयार है.
देशवासियों को टनल T-33 का निर्माण पूरा होने संबंधी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर पोस्ट करके दी.
इस रेलवे लाइन पर ही दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाव ब्रिज है जो पहले ही बनकर तैयार हो गया है.
चिनाब ब्रिज की ऊंचाई एफिल टावर से भी ज्यादा है.
टनल T-33 और चिनाब ब्रिज होते हुए श्रीनगर तक के लिए देश के कई शहरों से सीधी रेल सेवा प्रारंभ की जा सकती है.