ओंकारेश्वर पावर स्टेशन, ऊर्जा विहार परिसर स्थित फस्र्ट स्टेप स्कूल में स्पोर्ट्स डे का आयोजन

ओंकारेश्वर

 

ओंकारेश्वर पावर स्टेशन, ऊर्जा विहार परिसर स्थित फस्र्ट स्टेप स्कूल में बच्चों के लिए एक रंगारंग और उत्साहपूर्ण स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपनी उत्साही भावना और टीम स्पिरिट का परिचय दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि श्री डी.के. द्विवेदी, परियोजना प्रमुख एवं श्रीमती अंजना द्विवेदी, अध्यक्षा लेडीज क्लब का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तथा शिक्षिकाओं द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों का अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की इसके बाद विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने दौड़, फ्राॅग रेस, रस्सा-कस्सी और अन्य खेलों में हिस्सा लिया। बच्चों के उत्साह और जोश को देख अभिभावकों ने भी अपना समर्थन दिया और तालियों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री डी.के. द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में छोटे बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, बच्चों, खेल केवल शारीरिक गतिविधि नहीं होते, बल्कि ये आपके मानसिक और भावनात्मक विकास में भी सहायक होते हैं। आज के इस स्पोर्ट्स डे में भाग लेकर आप सभी ने यह साबित कर दिया है कि आप न सिर्फ अच्छा खेलते हैं, बल्कि आपमें जीतने की भावना और हार को खेल भावना से स्वीकारने का जज्बा भी है। बच्चों को खेलों के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने और टीम वर्क के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा, खेल केवल शारीरिक विकास के लिए नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास के लिए भी आवश्यक हैं। बच्चों को खेलों में भाग लेने से केवल शारीरिक क्षमता ही नहीं, बल्कि अनुशासन और नेतृत्व की भावना भी विकसित होती है।

इस अवसर पर स्कूल ने सभी बच्चों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया, जिसमें विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया और उन्हें गोल्ड, सिल्वर, और ब्रॉन्ज मेडल्स प्रदान किए गए। विजेताओं को उनके कड़ी मेहनत और खेल भावना के लिए सराहा गया।

फस्र्ट स्टेप स्कूल के स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमती अंजना द्विवेदी, अध्यक्षा लेडीज क्लब, श्रीमती चंचला सिन्हा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन)/चेयमरमेन फस्र्ट स्टेप स्कूल, श्री एम.एस. करुणाकर, समूह उप महाप्रबंधक (यांत्रिकी), श्री संजय कुमार, उप महाप्रबंधक (सिविल), श्री घुगे मनोज कुमार नारायण राव, उप महाप्रबंधक (आईटी), श्री कैलाश पाटीदार, उप महाप्रबंधक (सिविल), श्री भूपेष बरतूनिया, उप महाप्रबंधक (वित्त), श्री विजय कुमार साहू, उप महाप्रबंधक (यांत्रिकी), श्री नवाब खान, उप महाप्रबंधक (सिविल), श्री संजीत कुमार भगत, परियोजना सतर्कता अधिकारी, श्री दर्षन सिंह, सहायक कमांडेंट-सीआईएसएफ, पावर स्टेशन के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण, शिक्षिकाएं एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।

Next Post

रिलायंस के हैमलीज़ खिलौना ब्रांड ने ईटली में खोला चौथा स्टोर

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email • क्रिसमस पर मिला ग्राहकों को तोहफा • कंपनी के 14 देशों में इसके 190 स्टोर्स हैं   *पोम्पेई, इटली 13 दिसंबर 2024:* क्रिसमस पर इटली के नेपल्स और कैम्पेनिया के खरीदारों को हैमलीज़ ने तोहफा दिया […]

You May Like

मनोरंजन