शहर की 3 आदर्श सडके टाईमर लगाकर बनेगी 100 दिवस में

*विश्व पर्यावरण दिवस पर महापौर, विधायक, संभागायुक्त, निगमायुक्त द्वारा आरएनटी मार्ग पर किया वृक्षारोपण*

 

*रीगल से मधुमिलन, मधुमिलन से शिवाजी वाटिका तथा अग्रसेन चौराहा से तीन ईमली तक सडके बनेगी आदर्श सडक*

 

*आदर्श सडक के निर्माण से बदलेगी शहर की तस्वीर- महापौर*

 

*वृहद पौधारोपण हो ताकि इंदौर शहर गार्डन की तरह लगे- संभागायुक्त*

 

इंदौर दिनांक 05 जून 2024। विश्व पर्यावरण दिवस पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री गोलु शुक्ला, संभागायुक्त श्री दीपक सिंह, निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा, कुलपति श्रीमती रेणु जैन द्वारा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय युनिवरसिटी के बाहर आरएनटी मार्ग पर बादाम के वृक्ष लगाकर रोपण किया गया। इस अवसर पर जनकार्य प्रभारी श्री राजेन्द्र राठौर, सामान्य प्रशासन प्रभारी श्री नंदकिशोर पहाडिया, पार्षद श्रीमती पंखुडी जैन डोसी, अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन, श्री अभय राजनगांवकर, उद्यान प्रभारी श्री जितेन्द्र जमीदार व अन्य विभागीय अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

 

*महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव* ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है, उक्त क्रम में आज शहर के विभिन्न स्थानो पर पौधारोपण अभियान की शुरूआत कि जा रही है, महापौर जी ने कहा कि इंदौर को ग्रीन इंदौर, क्लीन इंदौर, सोलर सीटी इंदौर, डिजिटल इंदौर बनाने के क्रम में कार्य किया जा रहा है।

 

इसके साथ ही शहर में रीगल चौराहा से मधुमिलन चौराहा तक, मधुमिलन चौराहा से शिवाजी वाटिका चौराहा तक तथा अग्रसेन चौराहा नवलखा से तीन ईमली चौराहा तक की तीनो सडको पर पाथ-वे, सौलर ट्री, डिजिटल स्क्रीन व सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जावेगा, शहर की आदर्श सडक बनाने के क्रम में उक्त तीनो सडको के सडक सौंन्दर्यीकरण व विकास कार्य के प्रारम्भ के दौरान टाईमर लगाकर विकास कार्य प्रारम्भ किया जावेगा तथा निर्माण कार्य प्रारम्भ होने से 100 दिवस के मध्य ही कार्य को पूर्ण किया जावेगा। उन्होने कहा कि उक्त तीनो आदर्श सडक के कार्य पूर्ण होने पर इंदौर शहर की तस्वीर बदलेगी और इंदौर को बेहतर सौगात मिलेगी।

 

*संभागायुक्त श्री दीपक सिंह* ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर मैं आप सभी से अपील करता हॅू कि जिस प्रकार से इंदौर एक औद्योगिक शहर है और इंदौर ने देश में स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर का नाम रोशन किया है, इसके साथ ही इंदौर को पर्यावरण संरक्षण व हरियाली के क्षेत्र में भारत में इंदौर का नाम रोशन करे, शहर में इतना पौधारोपण हो कि इंदौर शहर गार्डन की तरह लगे, इसके लिये अभियान चलाकर शहर में पौधारोपण कार्यक्रम में आप सभी सहयोग करे।

 

*विधायक श्री गोलु शुक्ला* ने कहा कि महापौर श्री भार्गव जी के नेतृत्व में विधानसभा 03 में तीन आदर्श सडक निर्माण का कार्य 100 दिवस में किया जावेगा, जिसके लिये उक्त सडको पर डिजिटल टाईमर स्क्रीन लगायी जावेगी, उक्त सडको पर सौन्दर्यीकरण व विकास कार्य उपरांत, उक्त सडक को इंदौर में आने वाले लोग भी इसे देखने आएगे।

Next Post

मंत्री, महापौर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर जल स्त्रोत सफाई अभियान का शुभारम्भ

Wed Jun 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *पर्यावरण व जल संरक्षण के लिये पौधारोपण के साथ ही करे उनका संरक्षण- मंत्री* *जल स्त्रोत को इस प्रकार से जीवित करे कि ऐसे जल स्त्रोत के पानी का उपयोग किया जा सके- महापौर*   इंदौर दिनांक […]

You May Like