नागदा: रुपए को लेकर विवाद में एक की हत्या, एक घायल

नागदा। मटन के रुपए के लेनदेन को लेकर एक व्यापारी ने दूसरे व्यापारी की दुकान पर पहुंचकर उस पर हमला कर दिया। तीन सगे भाइयों ने अपने अन्य साथियों व रिश्तेदारों के साथ मिलकर हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। जबकि एक को घायल कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार विवाद दोपहर 2:45 बजे के दरमियान एप्रोच रोड पर मुनीर पिता अब्दुल लतीफ की दुकान पर हुआ। मुनीर एप्रोच रोड पर ही मटन की दुकान लगाता है। जबकि आरोपी पक्ष की भी चंबल मार्ग क्षेत्र में मटन की दुकान है। पुलिस के मुताबिक मनीर एक अन्य मटन व्यापारी सलमान पिता नासीर अहमद से मटन लेता रहता है। उधारी के रूपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। जिसमें सलमान ने अपने दो भाइयों व अन्य साथियों के साथ मिलकर मुनीर की दुकान पर पहुंचकर उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। इस हमले में मुनीर का एक रिश्तेदार जीशान पिता जावेद उम्र 25 वर्ष निवासी खजराना इंदौर हालमुकान एप्रोच रोड नागदा की मौत हो गई। घटना प्रमुख मार्ग पर हुई जिस कारण मार्ग पर अफरा तफरी मच गई और आसपास की दुकान बंद हो गई एवं क्षेत्र में दहशत फैल गई।

सूचना मिलते ही मंडी व बिरलाग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। इस हमले में मुनीर घायल हो गया जिनका उपचार जन्मेजय अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल के बाहर एतिहात के तोर पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

इनके खिलाफ हुआ प्रकरण दर्ज

हमले में घायल मुनीर का उपचार राजा जन्मेजय में चल रहा है। पुलिस ने वहां पहुंचकर मुनीर के बयान लिए। जिसके बाद पुलिस ने मुनीर की रिपोर्ट पर सलमान कुरैशी, इमरान कुरैशी, गोलू कुरैशी तीनों पिता नासीर अहमद कुरैशी, फैजल पिता फिरोज, राजा पिता अनवर साकले, सैफू पिता बाबू कुरैशी, बिट्टू पिता चंदू पहलवान सभी निवासी चंबल मार्ग के खिलाफ हत्या की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया हैं।

Next Post

हाईकोर्ट बार एसो. अध्यक्ष के खिलाफ वकीलों ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सचिव को सौंपा नोटिस, सामान्य सभा की बैठक बुलाने की मांग   जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धन्य कुमार जैन के खिलाफ वकीलों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे कुछ […]

You May Like