अनाहत सिंह ने जीता साल का छठा पीएसए चैलेंजर स्क्वैश खिताब

कॉफ्स हार्बर (ऑस्ट्रेलिया) 03 नवंबर (वार्ता) भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने रविवार को जापान की अकारी मिडोरिकावा को 3-0 से हराकर कोस्टा नॉर्थ कोस्ट ओपन 2024 के महिला एकल खिताब जीत लिया। यह अनाहत का इस साल का छठा पीएसए चैलेंजर खिताब है।

आज यहां खेले गये फाइनल मुकाबले में 16 साल की अनाहत सिंह ने जापान की छठी वरीयता प्राप्त अकारी मिडोरिकावा को 3-0 (11-6, 11-6, 11-7) से हराकर खिताब अपने नाम किया।

भारतीय स्क्वैश स्टार ने पूरे टूर्नामेंट में अपने दबदबे को बरकरार रखा और केवल एक ही गेम गंवाया। उन्होंने सेमीफाइनल में हांगकांग की सातवीं वरीयता प्राप्त किर्स्टी वोंग को 3-1 (11-5, 7-11, 11-7, 11-9) से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि दूसरे राउंड और क्वार्टरफाइनल में हांगकांग की बोबो लाम और हेलेन टांग को हराया था।

पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में महिलाओं की टीम और मिश्रित युगल इवेंट में कांस्य पदक जीतने वाली अनाहत सिंह को उनकी वरीयता के कारण पहले राउंड में बाई मिली थी। यह उनका इस वर्ष का छठा खिताब है।

उल्लेखनीय है कि अनाहत सिंह ने जनवरी में जेएसडब्ल्यू विलिंगडन लिटिल मास्टर्स और सीनियर टूर्नामेंट का खिताब जीता था, इसके बाद अप्रैल में हमदार्ड स्क्वैश्टर्स नॉर्दर्न स्लैम पीएसए चैलेंजर टाइटल हासिल किया। उन्होंने जून और अगस्त में क्रमशः एचसीएल स्क्वैश टूर के चेन्नई और कोलकाता लेग्स भी जीते, साथ ही अगस्त में रिलायंस पीएसए चैलेंज 3 टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम किया। उन्होंने जापान में डायनाम कप एसक्यू-क्यूब ओपन के फाइनल में जगह बनाई, लेकिन चोट के कारण उन्हें मिस्र की रुकैया सलेम के खिलाफ खिताबी मुकाबले से हटना पड़ा।

Next Post

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया

Sun Nov 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रांची,03 नवंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यहां भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर श्री शाह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को […]

You May Like