होटल में 3.25 लाख का घपला

मैनेजर पति-पत्नी पर दर्ज हुई एफआईआर

 

जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित होटल शाँँन ऐलिजे  में इवेंट मैनेजर, फ्रंट ऑफिस मैनेजर ने करीब 3 लाख 25 हजार रूपए का घपला कर दिया। जिसके बाद मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपित पति-पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक तिलवारा थाना क्षेत्र स्थिति होटल ऐलिजे में भानूप्रताप सिंह  सिक्यूरिटी मैनेजर के पद पर पदस्थ है। होटल में अंकिता बघेल इवेंट मैनेजर एवं उनके पति सौरभ बघेल फ्रंट आफिस मैनेजर के पद पर है। भानू जब ड्यूटी  पर होटल में था तभी बीती रात्रि करीब 9 बजे होटल के ईवेंट डिपार्टमेंट के विमल कुमार और अंकिता सिहं के बीच काम करने वाले लडको की किसी  बात पर से कहा सुनी हो गई थी इसी बात पर से कुछ देर बाद अंकिता अपने पति सौरभ बघेल को साथ में लेकर आई और सौरभ ने विमल कुमार से वाद विवाद करते हुये उसके हाथ में रखे मोबाईल को छुडाकर फेंक दिया जिससे मोबाईल टूट गया इसके बाद दोनों होटल से चले गये। होटल वापस नही आये तो होटल के आकाउंट के डिपार्टमेंट से हिसाब मिलाकर जी.एम. राजीव चौधरी ने भानू को बताया की अंकिता सिहं ने लाईट वाला, ट्रेस वाला, फूल जयमाला वाला, डी. जे. वाला एवं एल.ई.डी. वाले वेंडर्स को पैमैंट करने वाली राशि करीब दो लाख पचास हजार रुपये एवं सौरभ सिहं के पास कैश काउंटर के करीब पचहत्तर हजार रुपये स्वान ऐलिजे होटल के अपने साथ लेकर चले गये वापस नही किये है। जो अंकिता सिहं और सौरभ सिहं ने होटल के स्वामित्व के कुल 3,25,000 रुपये बेईमानी पूर्वक वापस नही किये। होटल प्रबंधन की ओर से अंकिता सिहं और सौरभ सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

 

Next Post

लाखों की लूट कर चलती ट्रेन से कूदा लुटेरा

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुख्य रेल्वे स्टेशन में वारदात   जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन में ट्रेन के अंदर लूटपाट हुई। लुटेरे ने पहले तो महिला का बैग लूटा और फिर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। बैग में लाखों के […]

You May Like