महापौर ने झोन 20 का किया निरीक्षण, समीक्षा बैठक ली
जलकर हेतु वन टाइम सेटलमेंट योजना का प्रचार करने के निर्देश
इंदौर:महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा जिंसी हाट मैदान में स्थित राजमाता जीजाबाई नवीन जोन क्रमांक 20 झोन कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में निगम आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य निरंजन सिंह चौहान, झोन अध्यक्ष बरखा नितिन मालू, पार्षद संध्या यादव, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अभय राजनगांवकर, झोनल अधिकारी पल्लवी पाल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे.महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रामगंज जिंसी हाट बाजार स्थित राजमाता जीजाबाई नवीन झोन क्रमांक 20 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4, 5, 6 8 के झोन क्षेत्र की विस्तृत जानकारी ली.
इस दौरान उन्होंने झोन में जनकार्य, सीवरेज, जलप्रदाय, स्वास्थ्य, राजस्व विभाग में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों के संबंध में भी जानकारी ली. महापौर श्री भार्गव द्वारा झोन की समीक्षा करते हुए, जन प्रतिनिधि गण के साथ अधिकारियों को समन्वय कर काम करने के संबंध में निर्देशित किया गया. महापौर भार्गव ने कहा कि उत्साह और ताकत के साथ नवीन जोन में पदस्थ कर्मचारी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करें, जनता को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है.
महापौर ने शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक और अमानक स्तर की प्रतिबंधित पॉलीथिन कैरीबैग के विरुद्ध अभियान चलाने, चाय की दुकानों पर छोटे-छोटे कप एवं डिस्पोजल गिलास के माध्यम से कचरा फैलाने वाले पर चालानी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही महापौर द्वारा इंदौर 311 में लंबित शिकायतों का निराकरण करने, नवीन झोन क्षेत्र में नवीन संपतिकर खाते खोलने के साथ ही जलकरदाताओं के लिये वन टाईम सेटलमेंट योजना के तहत बकाया जलकर पर मिल रहे 50 प्रतिशत छूट का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर करदाताओ को जागरूक करते हुए, जलकर वसुली करने के भी निर्देश दिये गये।
जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था करें
महापौर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने झोन क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान जिस अधिकारी को भी सफाई, सीवरेज एवं अन्य व्यवस्थाओं में कमी दिखती है तो वह संबंधित अधिकारी से को-ऑर्डिनेट कर उसका निराकरण कराए. क्षेत्र में जल जमाव क्षेत्र को चिन्हित कर जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए.
आपस में समन्वय बनाकर रखें
आयुक्त शिवम वर्मा ने झोन क्षेत्र में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह स्वयं में नगर निगम है. हम किसी भी विभाग मैं पदस्थ रहे, पर निगम से संबंधित समस्त कार्यों के निराकरण के लिए आप सभी को आपस में समन्वय बनाकर रखना है. समस्त अधिकारी कार्य के दौरान अपना व्यवहार अच्छा रखें, कार्य का समय सीमा में निराकरण करें.