शव लेकर पहुंचे एसपी कार्यालय, जमकर किया हंगामा
रीवा, 13 दिसम्बर, रीवा के विंध्या हास्पिटल में कार्यरत एक स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद परिजनो ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की. पीएम न कराकर शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया. परिजनो ने अस्पताल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए.
कौआढ़ान निवासी मुस्कान साकेत स्टाफ नर्स के रूप में हाल ही में विंध्या हास्पिटल में नर्स के रूप में कार्य शुरू किया था और उसकी संदिग्ध मौत पर परिजनो ने कई गंभीर आरोप लगाए. नर्स की मां और पिता के मुताबिक शव से उन्हें नाक की कील, कान के आभूषण और उसके कपड़े फटे हुए मिले. मोबाइल और बाकी सामान भी गायब है. पिता समय लाल ने बताया, मुस्कान साकेत विंध्या हॉस्पिटल में नर्स के तौर पर काम करती थी. गुरूवार की सुबह अस्पताल जाने के लिए घर से निकली लेकिन अस्पताल से फोन आया कि आपके बेटी की हालत गंभीर है आप जल्दी अस्पताल आ जाइए. हम मौके पर पहुंचे तो कहा कि आपकी बेटी ने जहर खा लिया है गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल लाया गया. जहा संदिग्ध मौत हो गई, परिजनो का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से सब कुछ हुआ है. एक लडक़ी से विवाद हुआ था और उसने धमकी भी दी थी. परिजनो ने विंध्या अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि शव देने के लिये 50 हजार की मांग की गई और उसके बाद फिर 30 हजार मांगे गए. जबकि मृतिका उनके यहा कार्यरत थी. परिजन शव लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और कार्यवाही की मांग की. पीएम कराने के लिये तैयार नही थे, बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने परिजनो को समझाइश दी. जिसके बाद परिजन पीएम के लिये तैयार हुए और कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जायेगी और जांच में तथ्य सामने आयेगें, उसके आधार पर कार्यवाही होगी.