रेल्वे ट्रैक पर वृद्ध का दो-तीन हिस्सों में मिला शव, शव उठाने वाला कोई न मिलने पर एएसआई ने स्वयं उठाया शव

दमोह:जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी रेल्वे ओवर ब्रिज के आगे पोल क्रमांक 1124/13 असलाना रेल्वे स्टेशन के मध्य एक अज्ञात वृद्ध का दो-तीन हिस्सों में रेल्वे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना पर सागर नाका चौकी से एएसआई अलजार सिंह मरकाम, प्रआ नीरज श्रीवास्तव और आरक्षक शहवाज खान ने मौका स्थल पहुंचकर आसपास लोगों से अज्ञात वृद्ध की शिनाख्ती की.जहां घटनास्थल पर कोई न मिलने पर एएसआई अलजार सिंह मरकाम द्वारा एक सहयोगी के साथ शव को उठवाया गया और वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल के शव ग्रह में सुरक्षित रखवाया गया.

उसके बाद दोपहर में परिजनों का पता चल जाने पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाई की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पुत्र तीरथ पटेल ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 7 बजे मेरे पिता महेश पिता स्वर्गीय प्यारेलाल पटेल उम्र करीब 55 वर्ष निवासी हिरदेपुर घर से कहीं चले गए थे उसके बाद तलाश किया, लेकिन कहीं नजर नहीं आए. थोड़ी देर बाद सूचना आई कि रेल्वे ट्रैक पर शव पड़ा हुआ मिला है, जहां जाकर पता किया तो मेरे पिता रेल्वे ट्रैक पर दो-तीन हिस्सों में पड़े हुए थे. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है

Next Post

हाईकोर्ट के कामकाज की बारीकियों को नवीन अधिवक्ताओं ने समझा

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कटनी से पहुंचे प्रतिनिधि मंडल को एसबीसी चेयरमेन ने भ्रमण कराते हुए दी जानकारियां जबलपुर:कटनी के नवीन अधिवक्तागणों के प्रतिनिधि मंडल मप्र हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर कार्य-विधि की बारिकियां जानने के लिये पहुंचा। जिन्हें एसबीसी के वाईस […]

You May Like