कालातीत ऋणों की सख्ती से वसुली करें: मकवाना

गंभीर आर्थिक अनियमितता में शाखा प्रबंधक तोमर एवं गामड निलंबित

झाबुआ। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. झाबुआ प्रधान कार्यालय सभाकक्ष में 18 दिसंबर को संयुक्त आयुक्त सहकारिता एवं बैंक प्रशासक बीएल मकवाना की अध्यक्षता में फील्ड स्टॉफ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संभागीय शाखा प्रबंधक गणेश यादव, शीर्ष बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी राजेश गुप्ता एवं बैंक महाप्रबंधक केके रायकवार उपस्थित थे। बैठक में संयुक्त आयुक्त सहकारिता एवं बैंक प्रशासक द्वारा सदस्य स्तर की मांग वसूली, कालातीत ऋण की वसूली, धारा 84-85 एवं क्रिस योजना के प्रकरणों सहित ऋण वितरण, पैक्स कम्प्युटराईजेशन एवं ब्याज अनुदान के कार्यो की समीक्षा की गई। बैंक महाप्रबंधक द्वारा विषयवार एवं समितिवार जानकारी से अवगत कराया गया, जिस पर समीक्षा की जाकर 15 जनवरी तक कालातीत कृषि ऋणों की 25 प्रतिशत वसूली किये जाने, कालातीत ऋण की सख्ती से वसूली करने, धारा 84-85 एवं क्रिस योजना के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करने तथा पैक्स कम्प्युटराईजेशन एवं ब्याज अनुदान का कार्य समयावधि में पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं समिति प्रबंधक खवासा संजय गामड को कार्य में लापरवाही बरतने एवं आर्थिक अनियमितता किये जाने पर एवं शाखा प्रबंधक कठ्ठीवाडा निर्भयसिंह तोमर को अधिनस्थ संस्था कठ्ठीवाडा-आमखूंट में प्रभावी नियंत्रण के अभाव में हुई आर्थिक अनियमितता के लिये तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। बैठक में क्षेत्रीय अधिकारी हेमंत नीमा, बीएस नायक, महेन्द्रसिंह जमरा, मनोज कोठारी, नोडल अधिकारी राजेश राठौर सहित झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के समिति प्रबंधक एवं प्रधान कार्यालय का स्टॉफ उपस्थित था।

18 झाबुआ-1- बैठक लेते अधिकारीगण

18 झाबुआ-2- बैठक में उपस्थित समिति प्रबंधक एवं बैक स्टॉफ

Next Post

विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन जरूरी: बिरला

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 18 दिसम्बर (वार्ता) लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन बनाने का आह्वान किया है। श्री बिरला ने बुधवार को कहा […]

You May Like