जबलपुर: व्यापार में किश्तो में रूपये वापस लौटने का विश्वास दिलाकर एक लाख 40 हजार रूपए वापस नहीं करने एक थोक व्यापारी को चूना लगा दिया गया। शहपुरा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लि या है। पुलिस के मुताबिक रामदास चौधरी 42 वर्ष निवासी ग्राम बिलखरवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वह झाडूओ का थोक व्यापार करता है।
गाव में झाडू बनाने वालों से झाड़ू एकत्रित कर 50 बोरा झाडू कीमति 1 लाख 40 हजार रुपए की व्यापारी आदर्श केशरवानी निवासी निवाडगंज जबलपुर को दिया था। आदर्श केशरवानी द्वारा दो किस्तो में रूपये देने को कहा था जिस पर विश्वास कर लिया था परंतु बार बार मांगने के बाद भी उसे पेमेंट नहीं किया, पेमेंट देने से आना कानी कर रहा था अब रूपये देने से इंकार कर रहा है ।