ग्वालियर: जूनियर एशिया कप मस्कट ओमान में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम में शामिल दर्पण मिनी स्टेडियम ग्वालियर के अंकित पाल आज सुबह 9:30 बजे बंदे भारत ट्रेन से ग्वालियर आए। अंकित के हॉकी प्रशिक्षक अविनाश भटनागर ने एशिया कप में स्वर्ण पदक जीत कर ग्वालियर लौटे अंकित का स्वागत किया। भारी संख्या में हॉकी प्रेमी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे एवं अंकित पाल का सम्मान किया।
You May Like
-
4 months ago
तूलिका मान जूडो के राउंड ऑफ 32 में हारी
-
4 months ago
यादव का बागरी ने जताया आभार