चोरहटा पुलिस ने नशीली कफ सिरफ के फरार तस्कर को किया गिरप्तार

नवभारत न्यूज

रीवा, 9 दिसम्बर, चोरहटा थाना अन्तर्गत नशीली कफ सिरप के मामले फरार तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पिछले डेढ़ साल से पुलिस को चकमा दे रहा था.

थाना चोरहटा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कोरेक्स तस्कर राहुल तिवारी निवासी मकरवट ग्राम बैजनाथ में छिपा है. सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी थाना चोरहटा ने हमराह बल के साथ ग्राम बैजनाथ थाना चोरहटा पहुंचे. जहां से उसे गिरफ्तार किया गया. जिसने अपना नाम राहुल तिवारी पिता चन्द्रभूषण तिवारी उम्र 26 साल निवासी मकरवट थाना सेमरिया जिला रीवा हाल निवास वार्ड क्र 05 पदमधर कालोनी ढेकहा थाना सिविल लाइन का होना बताया. जिसने पूंछताछ में बताया कि करीवन डेढ वर्ष पहले माह सितम्बर 2023 में अपने साथी प्रकाश शुक्ला की एसेन्ट कार में कपसा शासकीय स्कूल के पास से नशीली कफ सिरफ लोड कर रीवा में कबाडी मोहल्ला में सप्लाई करने के लिये ले जा रहे थे तभी पुलिस वाले आ गये तब हम लोग कार लोड 10 पेटी नशीली कफ सिरफ छोडकर भाग गये थे. थाना चोरहटा के अपराध में आरोपी दिनांक से फरार था. मुखविर की सूचना पर आरोपी उपरोक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई व आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायालय व्दारा केन्द्रीय जेल भेजा गया.

Next Post

जिले में बीजेपी के चार मंडल बढ़े अब हुए 26 मंडल

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना। जिले में भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में महत्वपूर्ण विस्तार हुआ है। प्रदेश संगठन ने चार नए मंडलों को मंजूरी दी है, जिससे जिले में अब कुल 26 मंडल हो गए हैं। ये नए मंडल […]

You May Like

मनोरंजन