दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से मची अफरातफरी

नयी दिल्ली, 09 दिसंबर (वार्ता) राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से घंटों अफरा-तफरी की स्थिति रही।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये धमकियां पश्चिम विहार के जी डी गोयनका स्कूल में करीब सुबह छह बजकर 15 मिनट पर और आर के पुरम के डीपीएस स्कूल में सुबह सात बजकर पांच मिनट पर फोन पर दी गईं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस तत्काल पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।

पुलिस के अलावा मौके पर दमकल गाड़ियों के साथ दिल्ली अग्निशमन विभाग के कर्मी भी पहुंच गए। बम की धमकी के बाद हुई जांच में कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ लेकिन सतर्कता बरतते हुए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Next Post

अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं प्रारम्भ

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर : आज से शासकीय स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ हुई । शा पीएमश्री अहिल्याश्रम कन्या उमावि क्र 2 के प्राचार्य दीपक हलवे ने बताया कि प्रतिदिन दो […]

You May Like