हल्का पटवारी दो अपात्र हितग्राहियों का नाम जरूर दें

सिंगरौली जिले की रैकिंग हर बार की तरह इस बार भी टॉप 5 में बनाये रखने संभागायुक्त का निर्देश

सिंगरौली : जिलाधिकारी जन कल्याण से संबंधित सभी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें तथा जन कल्याण के लिए अधिकारी संवेदनशीलता के साथ, सीएम हेल्प लाईन के शिकायतो के निराकरण में सिंगरौली जिलें की रैकिंग हर बार की तरह इस बार भी टॉप 5 में बनाये रखें ।उक्त आशय के निर्देश जिले के प्रवास पर आए संभागीय कमिश्नर बीएस जमोद ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अधिकारियों के बैठक के दौरान दिया ।

संभागीय कमिश्नर के अध्यक्षता में एवं कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं सहित विभागीय कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान कमिश्नर ने समाधान बिंदु के लंबित प्रकरणों के निराकरण के प्रगति की जानकारी विभागवार लेने के पश्चात निर्देश दियें कि जो भी प्रकरण अभी तक लंबित है। विभागीय अधिकारी गंभीरता पूर्वक निर्धारित समय सीमा में प्रकरणो का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही सीएम हेल्प लाईन की लंबित शिकायतों 50 या 100 दिवस उन्हें भी संतुष्टि पूर्वक निराकृत करें। उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसे विभाग जो सी तथा डी श्रेणी में है।

वे अपने ग्रेडिंग में सुधार लाए। संभागीय कमिश्नर ने खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुयें जिले में कुल पात्र परिवारों की जानकारी ली। तथा निर्देश दिये गये। पात्र परिवारों को समय पर उचित मूल्य दुकानो के माध्यम से राशन उपलब्ध करायें। साथ ही इस आशय के भी निर्देश दियें कि अपात्र परिवारो को चिन्हित कर पात्रता सूची से उनका नाम हटाने की कार्यवाही भी किया जायें। साथ ऐसे हितग्राही जो पात्रता रखते है । उनका नाम पात्रता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ने की कार्यवाही करें। हल्का पटवारी अपने-अपने क्षेत्र के कम से दो अपात्र हितग्राहियों की जानकारी जिला प्रशासन को दे।

समीक्षा बैठक के दौरान वृहद पेयजल प्रदाय योजना के तीनो ईकाइयो के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दियें कि कार्य में र्प्रर्गति लाए,समय पर पेयजल उपलब्ध करायें। किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर मुझे एवं जिला कलेक्टर को अवगत करायें ताकि आने वाली कठिनाई का समाधान किया जा सके। इसके साथ ही आरईएस विभाग के सहायक यंत्री के द्वारा विगत 6 माह में मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया है इसकी जॉच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद झा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेंय, एसडीएम सृजन वर्मा, राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा, खनिज अधिकारी एके राय, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, जल निगम के प्रबंधक पंकज वाधवानी, सहायक संचालक पिछड़े वर्ग योगेन्द्र राज, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित जिलाधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

ट्रैफिक नियमों का पालन करें, सडक़ हादसों से बचें

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like