खेतिया/पानसेमल
दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का सोमवार यात्रा के दौरान पानसेमल और खेतिया में आगमन हुआ। शिरपुर महाराष्ट्र के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद धर्मगुरु सड़क मार्ग से सीधे खेड़दिगर पहुंचे। वहां पर गुलाम हुसैन जमाली के यहां उन्होंने मुबारक कदम रखें।महाराष्ट्र के समाजजनों के साथ धुलिया महाराष्ट्र के बुरहानी स्काउट बैंड ने मौला का स्वागत किया गया।महाराष्ट्र पुलिस व पायलट वाहनों के साथ धर्मगुरु के कारवां ने मप्र सीमा में प्रवेश किया। नगर प्रवेश पर हातिम सैफी के प्रतिष्ठान पर सैयदना साहब ने पधारे। वहां से धर्मगुरु का वाहन सीधे बोहरा मस्जिद जाकर रुका। सुभाष चौक स्थित मस्जिद के सामने मनावर और धुलिया के बुरहानी बैंड ने सैयदना साहब का गर्मजोशी से स्वागत किया। मस्जिद के आसपास बड़ी संख्या में बोहरा धर्मावलंबी एकत्रित होकर पलक पावड़े बिछाए अपने मौला की एक झलक पाने को हाथ जोड़े बेताब खड़े थे। धर्मगुरु सैयदना साहब गाड़ी से उतरते ही उनका दीदार पाकर मस्जिद के बाहर मौजूद महिलाओं की आंखो से आंसू छलक आए। बैरिकेड्स के पीछे कतार लगाकर हर कोई अपने धर्मगुरु की बस एक झलक पाने को बेताब था। मस्जिद में आयोजित कार्यक्रम में धर्मगुरु सम्मिलित हुए। समाजजनों के साथ सामूहिक जौहर असर की नमाज अदा की। नमाज अदाकर मजलिश के साथ समाजजनों को प्रवचन दिया। साथ ही उपस्थित समाजजनों को खुशहाली का आशीर्वाद देकर वें पानसेमल की ओर रवाना हुए। धर्मगुरु के दर्शन के लिए बड़वानी,डही,कुक्षी,राजपुर, ठीकरी,शहादा व धुलिया के बोहरा समाजजन खेतिया पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान बोहरा समाज के सुरक्षा गार्डो ने यातायात व सुरक्षा व्यवस्था संभाली। टीआई सुरेंद्र कनेश पुलिस बल के साथ तैनात रहे। 9 साल पहले सैयदना साहब नगर से गुजरे थे।खेतिया से डॉ.सैयदना साहब सबसे पहले शब्बीर भाई साबिर के प्रतिष्ठान सोहेल ट्रेडर्स पर पहुंचें जहा परिवार सहित बोहरा समाज के सदस्यो ने गुरु का आशीर्वाद लिया गुरु ने उनके निवास पर जियाफत की,जिसके बाद वे मुर्तुजा हामिद के प्रतिष्ठान कुतबी स्टोर्स और सादिक बोहरा के प्रतिष्ठान पर जियाफत करने पहुंचे,वहा से बुरहानी हाल में समाजजनों को प्रवचन दिया।उनके स्वागत के लिए क्षेत्रीय विधायक श्याम बर्डे नगर परिषद अध्यक्ष शैलेश भंडारकर सहित अन्य नगरवासी मोजूद रहे।डॉ सैयदना साहब 3 घंटे से अधिक समय नगर में रहे और शहादा के लिए रवाना हुए।