जयशंकर ने बहरीन, एस्टोनियाई विदेश मंत्रियों, चेक गणराज्य के एनएसए से की मुलाकात

मनामा/नयी दिल्ली, (वार्ता) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को मनामा में बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अल ज़ायनी, एस्टोनिया के विदेश मंत्री मार्गस त्सखना और चेक गणराज्य के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) टॉमस पोजार से मुलाकात की।

श्री जयशंकर ने लाल सागर में यूरोपीय संघ के नौसैनिक अभियान ‘यूनावफोरस्पाइड्स’ के कमांडर और ब्रिटिश छाया विदेश मंत्री प्रीति पटेल से भी मुलाकात की। श्री जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स लिखा, “आज विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अल ज़ायनी से मिलकर प्रसन्नता हुई। कल भारत-बहरीन उच्च संयुक्त आयोग की एक उपयोगी बैठक की उम्मीद है।” उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, “आज मनामा में एस्टोनिया के विदेश मंत्री त्सखना के साथ एक उपयोगी बैठक हुई। हमारे द्विपक्षीय सहयोग में निरंतर वृद्धि पर ध्यान दिया। यूक्रेन में विकास पर भी चर्चा की।”

विदेश मंत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा, “आज मनामा में ब्रिटेन की छाया विदेश मंत्री प्रीति पटेल से मिलकर बहुत अच्छा लगा।हमारे बहुआयामी सहयोग के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर चर्चा हुई।” उन्होंने लाल सागर क्षेत्र में यूरोपीय संघ के नौसैनिक अभियान के कमांडर के साथ भी बातचीत को लेकर लिखा, “आज मनामा वार्ता 2024 के दौरान ऑपरेशन ‘यूनावफोरस्पाइड्स’ के कमांडर रियर एडमिरल वासिलियोस ग्रिपरिस के साथ क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा पर एक व्यावहारिक विचारों का आदान-प्रदान किया।” चेक एनएसए के साथ अपनी बैठक के बारे में उन्होंने लिखा. “चेक गणराज्य के एनएसए एम्ब टॉमस पोजर से मिलकर खुशी हुई। हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।”

विदेश मंत्री ने बहरीन के विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अल ज़ायनी और चेक गणराज्य के एनएसए टॉमस पोजर के साथ 20वें आईआईएसएस मनामा वार्ता को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, “खाड़ी और भूमध्यसागरीय क्षेत्रों को भारत द्वारा दिए जाने वाले महत्व और क्षेत्र के भीतर, आसपास और उससे परे आर्थिक, राजनीतिक, संपर्क और सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता के बारे में बात की।” इससे पहले दिन में, विदेश मंत्री ने मनामा में श्रीनाथजी मंदिर गए। उन्होंने कहा, “दिन की शुरुआत मनामा में 200 साल पुराने श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन करके की। यह भारत-बहरीन के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती का सच्चा प्रतीक है।”

 

Next Post

सीरिया के मुद्दे पर रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग की

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email संयुक्त राष्ट्र, (वार्ता) रूस ने सीरिया की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक सोमवार को अपराह्न में बुलाने का अनुरोध किया है। यह अनुरोह संरा में रूस के मिशन ने किया है। संरा के एक […]

You May Like