नशा मुक्ति अभियान के तहत सीधी पुलिस कर रही ताबड़तोड़ कार्यवाही

* सीधी पुलिस ने पांच मामलों में की कार्रवाई ,3.6 कि.ग्रा. गांजा एवं 72 लीटर हॉथ भट्ठी शराब जप्त
नवभारत न्यूज
सीधी 27 जून। प्रदेश व्यापी नशामुक्ति अभियान के तहत सीधी पुलिस ने अलग-अलग मामले में लगभग 59 हजार कीमती 3.6 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं 72 लीटर हॉथ भट्ठी महुआ शराब जप्त करते हुये प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में प्रदेश स्तर पर दिनांक 20 जून 2024 से 26 जून 2024 तक चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत जिले भर में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जिले भर में संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के नेतृत्व में नशामुक्ति अभियान के दौरान अवैध मादक प्रदार्थो के परिवहन भण्डारण एवं विक्रय करने वालो एवं सार्वजनिक स्थलो पर इसके सेवन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत 5 अलग-अलग मामलो में कार्यवाही करते हुये 44 हजार 250 रूपये कीमती 3.6 किग्रा. गांजा एवं 14 हजार 400 रूपये कीमती 72 लीटर हॉथ भट्ठी महुआ शराब कुल कीमती 58 हजार 650 रूपए जप्त कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार अभियान के दौरान दिनांक 26 जून 2024 को थाना प्रभारी कमर्जी द्वारा दो अलग-अलग प्रकरण में 22 हजार रूपये कीमती 1.780 किलो ग्राम, चौकी प्रभारी सिहावल द्वारा 11 हजार 250 रूपए कीमती 750 ग्राम, चौकी प्रभारी टिकरी द्वारा 3 हजार रूपए कीमती 302 ग्राम एवं चौकी प्रभारी सेमरिया द्वारा 8 हजार रूपए कीमती 800 ग्राम कुल 3.6 किलोग्राम गांजा कीमती 44 हजार 250 रूपए जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) का अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। वही चौकी प्रभारी मड़वास उनि केदार परौहा द्वारा मुखविर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये आरोपी रमेश जायसवाल पिता महादेव जायसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी कतरवार चौकी मड़वास थाना मझौली जिला सीधी से 72 लीटर हॉथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 14 हजार 400 रूपए जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Thu Jun 27 , 2024
भोपाल, 27 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………33.5……….23.8 इंदौर …………. 35.5……….—- ग्वालियर……….34.6……….25.8 जबलपुर………..36.7……….24.1 रीवा ……………36.2……….27.6 सतना ………….38.2……….28.4 Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like