वारदात में प्रयुक्त आर्टिगा और स्विफ्ट डिजायर कार जब्त
कोलार थाना और राजगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
भोपाल, 8 दिसंबर. कोलार इलाके में एक युवक का दिनदहाड़े कार से अपहरण करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में फरार 4 अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. वारदात में प्रयुक्त एक आर्टिगा और एक स्विफ्ट डिजायर कार जब्त की गई है. आरोपियों ने जिस युवक का अपहरण किया था, उसकी पत्नी के साथ एक आरोपी की दोस्ती थी. वह महिला से संपर्क रखना चाहता था, जबकि पति ने उसे बातचीत करने से मना कर दिया था. बताया जाता है कि जिस युवक का अपहरण किया गया था, उसके खिलाफ बागसेवनिया थाने में हत्या के केस दर्ज है. पेशी पर हाजिर नहीं होने के कारण उसका वारंट भी था. डीसीपी जोन क्रमांक 4 जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि बीती 6 दिसंबर की दोपहर को आर्टिगा कार में सवार कुछ लोग सर्वधर्म कालोनी के पास हेमराज पराते नामक युवक को जबरन अपनी कार में बिठा कर ले गये. डायल 100 पर सूचना मिलते ही पुलिस ने कार का पता लगाकर शहर की नाकेबंदी की. इस दौरान पता चला कि उक्त कार ब्यावरा की तरफ गई थी. पुलिस अफसरों ने राजगढ़ एसपी से बातचीत करने के बाद कार को पकडऩे की बात कही, जिसके बाद थाना कोलार और थाना ब्यावरा देहात पुलिस की संयुक्त टीमों ने आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस टीमों ने जब राजस्थान बार्डर समेत अन्य इलाकों में घेराबंदी की तो आरोपियों ने हेमराज को उसी रात ब्यावरा के पास छोड़ दिया था. पत्नी ने दर्ज कराई थी अपहरण की रिपोर्ट हेमराज खाटूश्या मंदिर के पास मल्टी में रहता था. उसकी पत्नी ने थाने जाकर बताया कि उसका परिचय सोशल मीडिया के माध्यम से ब्यावरा निवासी गोलू पुर्विया उर्फ गोविंद से था. यह बात हेमराज को पता चली तो उसने गोलू से बातचीत करना बंद कर दिया था, जिससे गोलू नाराज था. उसने महिला से बोला कि वह अपने पति को छोड़कर उसके पास आ जाए, अन्यथा वह उसके पति को उठा लेगा. हेमराज के गायब होने के बाद शाम करीब चार बजे गोलू के दोस्त विनय ने महिला को बताया कि उसके पति का गोलू ने अपहरण कर ब्यावरा ले आया है. उसने शर्त रखी कि अगर महिला ब्यावरा नहीं आती है तो हेमराज की हत्या कर दी जाएगी. इसके बाद पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर गोलू और उसके साथियों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था. ब्यावरा में बदल दी थी कार ब्यावरा पहुंचने के बाद पुलिस टीम ने संबंधित अर्टिगा कार को पकड़ा तो उसमें चालक बृजमोहन लोधी और उसका साथी सतीश सोंधिया मिले. उन्होंने बताया कि सत्या गुर्जर के कहने पर दोनों अपने साथियों रवि सोंधिया, अरुण सेन, घनश्याम लोधी और राहुल गुर्जर के साथ हेमराज का अपहरण करके लाए थे. राजगढ़ बायपास स्थित पेट्रोल पंप के पास सत्या ने फोन करके गोलू पुर्विया को बुलाया. गोलू अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से आया और हेमराज को अपने साथ ले गया. उसके बाद पुलिस ने बायपास मार्ग से सत्या और गोलू को हिरासत में लिया. पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे डीसीपी ने बताया कि अपहरण कांड में अभी तक कुल पांच आरोपियों गोलू पूर्विया, सतीश सोंधिया, बृजमोहन लोधा, सत्या उर्फ समंदर गुर्जर और विनय चंदेल को गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल रहे रवि सोंधिया, अरुण सेन, घनश्याम लोधी और राहुल गुर्जर की तलाश में टीमें लगाई गई हैं. आरोपी विनय चंदेल कोलार में ही रहता है. वह गोलू का दोस्त है. वह हेमराज की रैकी करने के बाद पूरी जानकारी गोलू को दे रहा था. उसी के इशारे पर आरोपियों ने हेमराज का अपहरण किया था.