इंदौर: पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से आईआईएफएल होम लोन बैंक के सहयोग से हेलमेट वितरण किए गए. यह कार्यक्रम पलासिया स्थित सभागार में किया गया. इस दौरान 200 हेलमेट पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सौंपे गए.
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था), नगरीय अमित सिंह, अति पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, सीमा अलावा, अति पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा, प्रियंका डुडवे, सहायक पुलिस आयुक्त लाईन, सुदेश कुमार सिंह, और आईआईएफएल बैंक के कर्नल राजेश शुक्ला, अमित सेंगर, अभिषेक जोशी, और मनोज शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने हेलमेट वितरण के लिए आईआईएफएल बैंक के प्रयासों की सराहना की और कहा, यह वितरण पुलिसकर्मियों के लिए एक सुरक्षा उपाय है, जिससे वे सड़क हादसों से बच सकते हैं.