मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें: अंशुमन

० समय सीमा बैठक का हुआ आयोजन, दिये आवश्यक निर्देश

नवभारत न्यूज

सीधी 9 दिसम्बर। समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज ने कहा कि प्रदेश में 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान तथा 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2024 तक जन कल्याण पर्व मनाया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करना है।

अभियान 11 दिसम्बर से गीता जयंती से आरंभ होगा। इसका समापन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को होगा। अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। इन शिविरों में भी यदि हितग्राही लाभ पाने से वंचित रह गए तो उन्हें 26 जनवरी को लाभान्वित किया जाएगा। सीईओ जिला पंचायत ने अभियान का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ जिला पंचायत ने एसडीएम तथा सीईओ जनपद पंचायत को व्यापक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सभी वार्डों तथा ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। चेकलिस्ट अनुसार प्रत्येक घर का सर्वे कर छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन किया जावेगा। प्रत्येक परिवार के लिए जनकल्याण कार्ड बनाया जाएगा जिसमें उन्हें किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है, प्रदर्शित किया जावेगा। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित करते हुए फ्लेक्स बनाने तथा शिविर स्थल पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस अभियान के दौरान राजस्व महाअभियान, धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान तथा टीबी मुक्त भारत अभियान का भी प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन के शिकायतों के निराकरण के लिए विभागीय व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें तथा निगरानी तंत्र को व्यवस्थित करें। जिन विभाग प्रमुखों की परफॉर्मेंस डी ग्रेड में है विभाग प्रमुख शिकायतों को स्वयं विशेष रूप से देखकर समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण दर्ज कराए। विकासखंड स्तर पर एसडीएम सीईओ जनपद तथा संबंधित विभागों के साथ बैठक करके शिकायतों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरता से लें और समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण दर्ज करे। समाधान ऑनलाइन में चयनित विषयों तथा 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को प्राथमिकता पर निराकृत करने के निर्देश दिए गए हैं। सीईओ जिला पंचायत ने सर्वेयर को आवश्यक प्रशिक्षण तथा आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों से निश्चय मात्रा में खरीदी की जाए। प्रत्येक वारदाने में निश्चित मात्रा की ही तौल की जाए। उन्होंने खाद वितरण की स्थिति पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एसडीएम सिहावल एस.पी.मिश्रा, कुसमी प्रिया पाठक सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

००

शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक कराये निराकरण

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया है कि सभी विभाग प्रमुख सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की नियमित समीक्षा कर संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

०००००००००००००००

Next Post

ढाई महीने में 8 अरब स्पैम कॉल की पहचान

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 09 दिसंबर (वार्ता) दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी भारती एयरटेल ने अपने एआई-संचालित स्पैम फाइटिंग सॉल्यूशन को लॉन्च करने के ढाई महीने के भीतर ही 8 अरब स्पैम कॉल और 0.8 अरब स्पैम एसएमएस […]

You May Like