आतंकवादी मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करे पाकिस्तानः भारत

नयी दिल्ली, (वार्ता) भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

गौरतलब है कि अजहर 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले और 2019 में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसने पाकिस्तान के बहावलपुर में एक सभा को संबोधित किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा. “मसूद अजहर संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी है। हम मांग करते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, उसे न्याय के कटघरे में लाया जाए। इस बात से इनकार किया गया था कि वह पाकिस्तान में नहीं है। अगर रिपोर्ट सही हैं, तो इससे पाकिस्तान का दोहरा चरित्र उजागर होता है। मसूद अजहर भारत में सीमा पार से होने वाले आतंकी हमलों में शामिल है और हम चाहते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।”

उल्लेखनीय है कि भारत ने 1999 में इंडियन एयरलाइंस के अगवा विमान 814 (आईसी814) के बंधकों को मुक्त करने के बदले में अजहर को रिहा किया था। पिछले महीने अपने भाषण में अजहर ने वैश्विक इस्लामी व्यवस्था स्थापित करने के लिए भारत और इजरायल को निशाना बनाकर जिहादी अभियानों को फिर से शुरू करने की कसम खाई थी। सोशल मीडिया के माध्यम से दिए गए भाषण में कथित तौर पर भारत के खिलाफ धमकियाँ शामिल थीं, जिसमें उसने कहा था, “भारत, तुम्हारी मौत आ रही है”।

 

Next Post

बंगाल में नाबालिग से दुष्कर्म-हत्या के मामले में मुस्तकीन सरदार को मौत की सजा

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोलकाता, (वार्ता) पश्चिम बंगाल की एक पॉक्सो अदालत ने शुक्रवार को 19 वर्षीय मुस्तकीन सरदार को 05 अक्टूबर को दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली में 10 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म और हत्या के लिए मौत की […]

You May Like

मनोरंजन