अभयारण्य में अग्नि सुरक्षा पट्टी बनाते समय हादसा, गांधी सागर में चीतों के लिए बने बाड़े में आग, 4 घंटे में पाया काबू

नीमच। गांधी सागर अभयारण्य में गांव बुज के पास चीतों के लिए बनाए गए बाड़े में गुरुवार दोपहर आग लग गई। इससे 40 हेक्टेयर वन क्षेत्र जलकर राख हो गया। वन कर्मचारी गर्मी से पहले आग की रोकथाम के लिए अग्नि सुरक्षा रेखा बना रहे थे। इस पद्धति में वन विभाग एक लंबी पट्टी में आग लगाकर उसे बुझा देता है। इससे जगह खाली हो जाती है और गर्मी में आग फैल नहीं पाती है।

सुबह काम हुआ था, लेकिन दोपहर में गर्मी और हवा से आग फिर से लग गई और घास में फैल गई। जलते हुए घास के तिनके हवा के साथ उडऩे लगे और आग आसपास के चैनपुरिया गांव (रावलीकुड़ी) तक पहुंच गई। दोपहर 12 बजे सूचना मिली।

इसके बाद मंदसौर-नीमच के 150 से अधिक वन अधिकारी-कर्मचारी, 50 चौकीदार और सैकड़ों ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए जुटे। शाम 4 बजे आग पर काबू पाया जा सका। मंदसौर डीएफओ संजय रायखेरे के मुताबिक, दोपहर में गर्मी बढऩे व हवा चलने से आग भडक़ गई। 4 घंटे में इस पर काबू पा लिया था।

Next Post

ओबीसी आरक्षण पर अंतिम सुनवाई अब 20 जनवरी को

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर अब अगली व अंतिम सुनवाई 20 जनवरी को होगी। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत व जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ ने मामले में शुक्रवार को हुई सुनवाई पश्चात् […]

You May Like