रीवा क्षेत्र में 208 वितरण ट्रांसफार्मर जले हुए, बदलने लायक केवल 17

191 ट्रांसफार्मर अपात्र, जिन पर बकाया है लाखो का बिल

नवभारत न्यूज

रीवा, 6 दिसम्बर, रवी की बोनी में किसान जुटे हुए है सिंचाई के लिये नहरो में पानी छोड़ दिया गया है लेकिन बिजली की समस्या से किसान सिंचाई नही कर पा रहे है. दरअसल वितरण ट्रांसफार्मर जले हुए है और विभाग बदल नही रहा है. रीवा क्षेत्र के अन्तर्गत 6 जिलो में 208 वितरण ट्रांसफार्मर जले हुए है, जिसमें केवल पात्र 17 ट्रांसफार्मर है जिन्हे बदला जा सकता है. शेष 191 अपात्र है जिन पर बिजली का बिल बकाया है. कई जगह किसानो ने बिल का भुगतान कर दिया है उसके बाद भी ट्रांसफार्मर नही बदले गए. प्रतिदिन हर जिले में 10 से 5 ट्रांसफार्मर फेल हो रहे है और पात्र होने के बावजूद बदलने में कई दिन का समय लग रहा है. लिहाजा सिंचाई का कार्य प्रभावित हो रहा है.

गौरतलब है कि बिजली का रोना सभी जिलो में है कही पर लो-वोल्टेज की समस्या है तो कही अघोषित कटौती से किसान परेशान है. कृषि पम्पो को 10 घंटे विद्युत सप्लाई नही मिल पा रही है और ऊपर से जले ट्रांसफार्मर की समस्या अलग से है. इस समय ठण्ड का मौसम है और सिंचाई के अलावा अतिरिक्त लोड़ बहुत कम है. जिस तरह से गर्मी में बिजली की खपत ज्यादा होने के साथ लोड़ रहता है उस समय ठण्ड के मौसम में नही होता. पैसा बकाया होने पर ट्रांसफार्मर नही बदले जा रहे उसमें कई उपभोक्ता ऐसे है जो राशि जमा करने के बाद भी परेशान है. दरअसल 10 प्रतिशत राशि जमा होने के बाद ही ट्रंासफार्मर बदलने का नियम है. कुछ उपभोक्ताओं के पैसा जमा न करने के कारण अधिकांश जरूरतमंद परेशान रहते है. ट्रांसफार्मर विभाग के पास पर्याप्त है सिर्फ समस्या है बिल भुगतान की. रीवा क्षेत्र में अप्रैल से लेकर अब तक 5222 जले हुए ट्रांसफार्मर बदले गये है. जबकि 5430 ट्रंासफार्मर जले है. अपात्र जो ट्रंासफार्मर है सिर्फ वही नही बदले जा रहे है.

 

बाक्स

वितरण ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता एवं जले ट्रांसफार्मरो की स्थिति

 

जिला कुल स्थापित अब तक जले बदले गए जले स्टोर में उपलब्ध

ट्रांसफार्मर ट्रासफार्मर ट्रांसफार्मर ट्रांसफार्मर ट्रांसफार्मर

रीवा 21251 1616 1565 51 39

मऊगंज 4786 438 402 36 14

सतना 18045 1852 1806 46 41

मैहर 4458 482 463 19 8

सीधी 6543 514 492 22 19

सिंगरौली 7180 528 494 34 23

रीवा क्षेत्र 62263 5430 5222 208 144

 

नोट: माह अप्रैल 2024 से वर्तमान तक ट्रांसफार्मर की स्थिति

Next Post

गल्ला मंडी में सजे जुआ फड़ पर छापा 

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email फड़बाज हुआ फरार, 12 जुआरी पकड़ाए, 41 हजार नगद, 1 कार एवं 12 मोबाईल जप्त   जबलपुर। गल्ला मंडी पनागर रोड पर सजे जुआ फड़ पर क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की टीम द्वारा छापा मारते हुए  […]

You May Like