पन्ना, 05 दिसंबर (वार्ता) बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी आज यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। इस नीलामी में पन्ना सहित सूरत और गुजरात के व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। तीन दिनों तक चलने वाली इस नीलामी के पहले दिन 52.99 कैरेट वजन के 29 नग हीरे 1 करोड़ 18 लाख 2 हजार 780 रुपये में बिके हैं।
हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि पहले दिन हुई हीरों की नीलामी में 21 ट्रे के माध्यम से 50 नग हीरे जिनका वजन 93 कैरेट 27 सेंट है रखे गए थे, जिनमें जेम क्वालिटी वाला 19 कैरेट 22 सेंट का बड़ा हीरा भी शामिल था। आज की नीलामी में यह हीरा व्यापारियों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। नीलामी में 19 कैरेट 22 सेंट वाले हीरे की सबसे अधिक बोली 4 लाख 88 हजार रुपये प्रति कैरेट लगी। इस तरह यह हीरा 93 लाख 79 हजार 360 रुपये में बिका। श्री पटेल ने बताया कि नीलामी में 300 कैरेट वजन के 127 नग हीरे रखे जायेंगे, जिनकी अनुमानित 4 करोड़ 16 लाख 90 हजार 291 रुपये है। आगामी तीन दिनों तक चलने वाली हीरों की इस नीलामी को लेकर व्यापारियों में खासा उत्साह है।