इंतजार की घडिय़ां क्या होती है चुनाव में कूदे प्रत्याशियों से पूछो

मुश्किल से कट रहे है दिन-रात, कौन जीता, कौन हारा: चार जून को उठेगा राज से पर्दा
   
जबलपुर: कोई जीता, कोई हारा…। यह सुनकर शायद आपको किसी हिन्दी फिल्म के गीत की याद आ गई हो, लेकिन इस समय यह गीत लोकसभा चुनाव के आने वाले परिणामों को लेकर सटीक बैठ रहा है। दरअसल  लोकसभा चुनाव में कूदे प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है लेकिन परिणाम आने में अभी लंबा समय है। कौन जीत रहा है कौन हार रहा है इस राज से पर्दा चार जून को मतगणना दिनांक के दिन उठेगा ऐसे में  इंतजार की घडिय़ांं क्या होती है ये उन प्रत्याशियों को समझ में आ रहा है उनके दिन रात मुश्किल से कट रहे है। उम्मीदवार समर्थकों के साथ जीत-हार का गणित में उलझे हुए है।  कौन जीत रहा और कौन हार रहा है, कौन सांसद बन रहा है  इसकी चर्चाएं भी सरगर्म हो गई है।
 भितरघातियों से भी निपटा जायेगा
सूत्रों की माने तो भाजपा-कांग्रेस ने भितरघातियों की भी सूची बना ली है। प्रत्याशियों की राह में कांटा बोने में जिन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है उनसे परिणाम आने के बाद निपटने की तैयारी की गई है। चुनाव परिणाम आने के बाद दोनों ही प्रमुख दलों में फेरबदल हो सकता है।
फुर्सत के पलों में टेंशन
चुनाव के बाद प्रत्याशियों की दिनचार्य में भी बदलाव हुआ है। दिन रात प्रचार प्रसार, जनसंपर्क, सभाएं, रैलियां करने से प्रत्याशियों को फुर्सत मिल गई है। चुनावी थकान उताने के बाद अब जीत के साथ प्रत्याशियों को हार का भी डर भी सता रहा है।  मतदान प्रतिशत कम होने से भी चिंता की लकीरें देखी जा रही है। फिलहाल भाजपाई-कांग्रेसियों के  साथ राजनीतिक विश्लेषक जीत-हार के गणित में उलझे है।

आशीष-दिनेश के बीच है मुख्य मुकाबला
जबलपुर लोकसभा सीट के लिए 19 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे और कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव के बीच ही है। परिणाम को लेकर दोनों प्रत्याशियों के साथ कार्यकर्ता और समर्थक भी अपने-अपने  हिसाब से वोटों का जोड़-घटाव कर रहे हैं। दोनों ही प्रमुख दल अपनी-अपनी जीत का दावा भी कर रहे है। लेकिन जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा तो चार जून को पता चलेगा।

सटोरिए भी हो गए सक्रिय
प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर सटोरिए भी सक्रिय  हो गए है। कौन जीत रहा है और कौन हा रहा है इस पर दांव लगाया जा रहा है। हाईटेक हो चले सटोरिए ऑनलाइन सट्टाबाजी कर रहे है। धड़ल्ले से हार जीत पर दांव लगना शुरू हो गए है। सट्टा संबंधित मैसेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
चौक-चौराहों पर चर्चाएं
हार जीत को लेकर  चौक-चौराहों, चाय,पान के टपरों में चर्चाएं सरगर्म है हर कोई अपने हिसाब से एक दूसरे को बता रहा है। जितने मुंह उतनी बातें भी हो रही है।  किस बूथ से, कितने वोट, किस प्रत्याशी को मिलेगे, इसको लेकर भी चर्चाएं हो रही है।
61 प्रतिशत हुआ है मतदान
लोकसभा चुनाव के लिये जबलपुर जिले में 19 अप्रैल को हुये मतदान में 61 प्रतिशत मतदान हुआ है । जिले में हुये मतदान में पुरुष मतदाताओं में से 63.32 प्रतिशत, महिला मतदाताओं में से 58.61 प्रतिशत एवं थर्ड जेंडर मतदाताओं में से 26.31 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
सुरक्षा के सख्त पहरे में है स्ट्रांगरूम
ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन में बने स्ट्रांगरूम पर सुरक्षित रखा गया है यहां सुरक्षा का सख्त पहरा है।  स्ट्रांगरूम की सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल के जवान संभाल रहे हैं। इसके अलावा स्ट्रांगरूम के भीतर एवं इसके चारों ओर कई सीसीटीव्ही कैमरे लगाये गये हैं यहां 24 घंटे निगरानी हो रही है।

Next Post

लोडिंग वाहनों पर इंसानों की जान से खिलवाड़

Mon Apr 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाहनों में ओवरलोडिंग से हादसा होने की संभावना  जबलपुर: लोडिंग वाहनों पर सामान की जगह इंसानों को ले जाकर उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसमें देखा जाता है कि आजकल पिकअप जैसे लोडिंग वाहनों […]

You May Like

मनोरंजन