विदिशा:मध्यप्रदेश के विदिशा में जिला प्रशासन ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के साथ बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए नई पहल शुरू की है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस पहल के तहत जिले के सभी 572 से अधिक प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में पदस्थ 5000 से अधिक शिक्षकों की अटेंडेंस सुबह 10:00 बजे से 10:30 तक और शाम को 4 से 4:30 बजे के बीच जिओ टेग़ फोटो एवं लाइव वीडियो के माध्यम से लगाई जा रही है।
जिला प्रशासन ने एक दिसंबर से स्कूल में पदस्थ शिक्षक और छात्रों के जियोटेक फोटो वीडियो से उपस्थिति लगाने का तरीका अनिवार्य किया है।कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि जियो टैग से उपस्थिति नहीं देने पर शिक्षक को अनुपस्थित माना जाएगा।