तानसेन समाधि परिसर का निरीक्षण करते संभागीय आयुक्त और कलेक्टर

*शताब्दी समारोह को ध्यान में रखकर करें व्यवस्थाएंः संभागीय आयुक्त*

 

ग्वालियर। संगीत शिरोमणि तानसेन की स्मृति में आयोजित होने जा रहे 100वें तानसेन संगीत समारोह की तैयारियां जारी हैं। संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने कलेक्टर रुचिका चौहान के साथ तानसेन सामरोह से संबंधित सभी आयोजन स्थलों तानसेन समाधि परिसर, इंटक मैदान एवं बेहट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर संभाग आयुक्त व कलेक्टर ने आयोजन से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तानसेन समारोह के शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखकर उच्चकोटि की व्यवस्थायें कर इस महोत्सव को भव्य व आकर्षक बनाएं। तानसेन समारोह की सभाओं में आने वाले ब्रम्हनाद के साधकों व रसिकों को यह महसूस होना चाहिए कि हम अंतरराष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक आयोजन में मौजूद हैं।

 

संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने तानसेन समाधि परिसर के आसपास समारोह को ध्यान में रखकर इस क्षेत्र में सफाई की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा हजीरा स्थित तानसेन समाधि परिसर में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में संगीत रसिकों के लिये बैठने की उत्तम व्यवस्था रहे। मुख्य समारोह के पण्डाल के अलावा सामने की ओर लगाए जाने वाले अतिरिक्त पण्डाल में एलईडी स्क्रीन भी लगवाई जाए, जिससे संगीत रसिकों की संख्या बढ़ने पर स्क्रीन के माध्यम से भी रसिक तानसेन समारोह की सभाओं का आनंद ले सकें।

 

*सब्जी मंडी बंद रखें या दूसरी जगह लगवाएं*

 

इंटक मैदान पर गमक आयोजन दिवस को यहां पर लगने वाली सब्जी मंडी को सब्जी व्यवसायियों की सहमति से एक दिन के लिए बंद रखने अथवा किसी दूसरे स्थल पर लगवाने के लिये भी नगर निगम के अधिकारियों से कहा गया। संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने मुख्य समारोह आयोजन स्थल तानसेन समाधि परिसर एवं इंटक मैदान पर आयोजित होने वाले उप शास्त्रीय संगीत सभा गमक में आने वाले संगीत रसिकों के लिये पार्किंग की बेहतर से बेहतर व्यवस्था करें। पार्किंग व्यवस्था ऐसी हो, जिससे रसिक कम से कम दूरी तय कर समारोह स्थल पर पहुंच सकें। साथ ही शहर का यातायात भी बाधित न हो।

 

सुर सम्राट की जन्मस्थली बेहट के मुक्ताकाश मंच का जायजा भी लियाः संभाग आयुक्त मनोज खत्री एवं कलेक्टर रुचिका चौहान ने सुर सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट पहुंचकर यहां आयोजित होने वाली संगीत सभा की तैयारियां भी देखीं। इस साल के तानसेन समारोह के आखिरी दिन यानि 19 दिसंबर को प्रातःकालीन सभा बेहट के मुक्ताकाश मंच पर सजेगी। संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने मुक्ताकाश मंच के आसपास साफ-सफाई व रंगाई-पुताई कराने के निर्देश ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव को दिए। साथ ही झिलमिल नदी के किनारे गान मनीषी तानसेन की साधना स्थली एवं भगवान भोले के मंदिर के आसपास भी साफ-सफाई कर इस परिसर को आकर्षक बनाने के निर्देश भी दिए।

Next Post

एसईसीएल की भूमिगत खदान में ब्लास्टिंग की चपेट में आने से 2 की मौत

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पत्थर की चपेट में आए मजदूर, पूर्व में राजनगर ओपन कॉस्ट में हो चुका हादसा अनूपपुर, नवभारत। एसईसीएल के हसदेव क्षेत्र के राजनगर सब एरिया के झिरिया भूमिगत खदान में ब्लास्टिंग के बाद ड्रेसिंग के दौरान पत्थर […]

You May Like