अमरकंटक की तराई में बाघ, ग्रामीण दहशत में

शहडोल 04 दिसम्बर (वार्ता) शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के प्रसिद्द तीर्थ अमरकंटक के तराई के गाँव मेढाखार में बाघ के देखे जाने से ग्रामीण दहशत में है।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि बाघ ने रविवार 1 दिसम्बर की रात एक व्यक्ति के भैंस का शिकार कर लिया। ग्रामीणों ने मोबाईल के माध्यम से फोटो खिचकर विभाग को जानकारी दी। विभाग ने ट्रैप कैमरे लगाए तो बाघ दिखा। आसपास के 10 गाँवो में ग्रामीण दहशत में है।
वनविभाग सूत्रों के अनुसार आज सुबह भी बाघ शिकार (भैंस) के पास देखा गया। वन कर्मियों और ग्रामीणों की भीड़ देखकर वह लेन्टाना की झाड़ियों में घुसा रहा। मौका पाकर भैंस के माँस को खाने के लिए सक्रिय हो गया है।

Next Post

50 पैसे का इनामी आरोपी गिरफ्तारी पुलिस देख कूदा बालकनी से टूटा पैर

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र में दो साल पहले हुए चर्चित अनिल दीक्षित हत्याकांड के गवाह को धमकाने के आरोप में फरार चल रहा दूसरा आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हालांकि, गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में […]

You May Like