दस्तावेजों और मोबाइल से पुलिस ने की शिनाख्त, ट्रक चालक की तलाश
उज्जैन। उन्हेल-नागदा मार्ग पर गोयला बुजुर्ग में बीती रात तेजगति से दौड़ते ट्रक ने एक्टिवा और बाइक पर सवार तीन युवको को रौंद दिया। दुर्घटना काफी दर्दनाक थी, एक युवक की मौके पर मौत हो गई। 2 को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उपचार शुरू होने से पहले दोनों ने दम तोड़ दिया।
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि रात 1 बजे के लगभग सूचना मिली कि गोयला बुजुर्ग के समीप पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात ट्रक ने 2 वाहन सवार युवकों को रौंद दिया है। पुलिस के साथ 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। दुर्घटनास्थल पर एक एक्टिवा और एक बाइक मिली। तीन युवक खून से लथपथ पड़े थे। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाने के लिये उठाया गया। 2 की सांसे चल रही थी, तीसरे युवक की मौत हो चुकी थी। तीनों को अस्पताल लाया गया। जहां दोनों को काफी चोंटे लगी थी, हाथ-पैर टूट चुके थे, चेहरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। उन्हे ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम पहुंचती, उससे पहले ही दोनों की मौत हो गई। तीनों युवको की मौत होने पर उनकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किये गये। उनके पास कुछ दस्तावेजों और मोबाइल मिले थे। जिसके माध्यम से सामने आया कि बाइक पर प्रदीप पिता कचरूलाल प्रजापत (22) निवासी ग्राम भंैसोला खाचरौद है। एक्टिवा पर राजेश पिता सीताराम (31) और विजय पिता दिनेश (20) निवासी इंदौर सवार थे। तीनों के परिजनों को रात में ही दुर्घटना की सूचना दी गई। तडक़े 5 बजे उनके परिजन जिला अस्पताल पहुंच गये थे। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला था। तीनों मृतकों की पहचान होने पर मर्ग कायम कर शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया।
एक खाचरौद, 2 मंदसौर से आ रहे थे उज्जैन
पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बातया कि प्रदीप वेयर हाऊस में काम करता था। वह खाचरौद से उज्जैन आ रहा था। उसका ससुराल आगररोड पर है। वहीं राजेश और विजय के परिजनों का कहना था कि राजेश मूलरूप से होशंगाबाद का रहने वाला था। वह काफी समय से इंदौर में रहकर सोफा बनाने का काम करता था। विजय पढ़ाई कर रहा था। 10 वीं की परीक्षा होने के बाद वह भी सोफा बनाने का काम सीखने के लिये राजेश के साथ जाने लगा था। दोनों मंदसौर गये थे, जहां से वापस उज्जैन होते हुए इंदौर लौट रहे थे।