कैमरे, मोबाइल और बैग पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में  

ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा की जांच के लिए एनबीसी की टीम आएगी

 

नवभारत

उज्जैन। महाकाल मंदिर की सुरक्षा की जांच करने के लिए जल्द ही एनबीसी की टीम आएगी। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए भी कई नियमों पर सख्ती होने वाली है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक कैमरे, मोबाइल ओर बैग रहेंगे। ये तीनों सामान किसी भी कीमत पर अंदर नहीं ले जाए जा सकेंगे।

मंदिर में 25 मार्च को होली पर्व के दौरान भस्मारती में गर्भगृह में लगी आग में 14 लोगों के झुलसने की घटना होने व एक सेवक की मौत हो जाने के बाद अब मंदिर की सुरक्षा को लेकर बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उज्जैन कलेक्टर ने अफसरों की टीम को देश के चार बड़े मंदिरों की व्यवस्थाएं देखने के लिए भी भेजा था। टीम वापस लौट आई है और उन्होंने कई ऐसे बिंदू कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए है जो कि मंदिर में बदलाव करने को मजबूर कर रहे हैं।

 

कहां कितने श्रद्धालु खड़े हो सकते हैं

एनबीसी यानी नेशनल बिल्डिंग कोड की टीम उज्जैन आकर महाकाल मंदिर का निरीक्षण करेगी। टीम यह देखेगी कि मंदिर के किस क्षेत्र में एक बार में अधिकतम कितने श्रद्धालु खड़े रह सकते हैं। महाकाल मंदिर में लगी आग की घटना की कलेक्टर ने भी मजिस्ट्रियल जांच कराई थी। इसकी भी प्रारंभिक रिपोर्ट आ चुकी है। अंतिम रिपोर्ट बाकी है। जांच अधिकारियों ने जो रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी है।

 

फायर ऑफिसर की नियुक्ति की तैयारी

श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक मृणाल मीणा ने बताया कि चार बड़े मंदिर में अधिकारी दर्शन व्यवस्था मंदिर की सेफ्टी इंट्री, एग्जिट सहित सुरक्षा के उपाय भी देखकर लौटी है। अब जल्द ही मंदिर में एक फुल टाइम फायर सेफ्टी अधिकारी नियुक्त करेंगे। इसके साथ ही अन्य मंदिरों की तरह गर्भगृह में लिमिटेड एंट्री का सुझाव आया है, जिसे जल्द लागू किया जाएगा। जिससे मंदिर में अव्यवस्था ना फैले और दर्शन सुगमता से हो सकें।

Next Post

अम्बेडकर जयंती पर केंद्रीय जेल से छोड़े जाएगे 8 बंदी

Sat Apr 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना।केन्द्रीय जेल सतना में 14 अप्रैल “डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयंती” के अवसर पर आजीवन कारावास के 8 दण्डित बंदियों जेल मुख्यालय के आदेश एवं राज्य शासन से घोषित परिहार का लाभ प्राप्त कर रिहा होगें। यह जानकारी […]

You May Like