नवभारत न्यूज
रीवा, 23 सितम्बर, अतरैला थाना अन्तर्गत दुष्कर्म करने वाले दोनो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. पूंछताछ के साथ मामले की जांच की जा रही है. रविवार को पीडि़ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अतरैला बाजार से मोबाइल बनवा कर वह अपने गांव जा रही थी. गंज मोड़ के पास दो युवक पहुंचे और झाड़ी के पीछे ले जाकर दुष्कर्म किये और इसके बाद दोनो फरार हो गये. पीडि़ता की दादी जब पहुंची तो पीडि़ता ने पूरी कहानी बताई. जिसके बाद थाने में शिकायत की गई. प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. तीन थानो की टीम गठित की गई और पीडि़ता के कथन के आधार पर तीन संदेहियो को हिरासत में लिया गया. पूंछताछ में घटना कारित करना बताया. पकड़े गये आरोपियों में किशन कोल एवं संतलाल कोल है. आरोपियों से पूंछताछ के साथ मामले की विवेचना की जा रही है. पूरे मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने दी.