प्रभात झा कल से ग्वालियर में, लेंगे चुनावी बैठकें

ग्वालियर। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा भी अब लोकसभा चुनाव के समर में उतरेंगे। झा 14 अप्रैल को ग्वालियर दौरे पर आयेंगे। वह 19 अप्रैल तक ग्वालियर में रहेंगे। इस दौरान झा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में तमाम चुनावी बैठकें और अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रभात झा अपने व्यस्त चुनावी दौरे के दौरान चंबल संभाग के अन्य क्षेत्रों में भी पहुंचेंगे और भाजपा के लिये वोट मांगेंगे। ग्वालियर में वह कई चुनावी बैठकों में भाग लेंगे। यहां बता दें कि झा को राजनीति का मैनेजमेंट गुरू माना जाता है।

Next Post

जगह-जगह हुए भंडारे,झूठी पत्तले उठाने की लगी बोली

Sat Apr 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email -शहर में निकला गणगौर माता का विसर्जन चल समारोह – गणगौर घाट पर नम आंखों से दी माता को विदाई, जवारों का हुआ विसर्जन   नवभारत न्यूज खंडवा। भारतीय संस्कृति के अनुरूप धर्म की प्रभावना से निमाड़ […]

You May Like