2.5 करोड़ की लागत से बन कर तैयार होगी
स्ट्रीट लाइट व अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए भी दिए निर्देश
इंदौर: खजराना चौराहे पर रिंग रोड की सर्विस रोड का महापौर ने अवलोकन किया. 2.5 करोड़ रुपए की लागत से सर्विस रोड बन कर तैयार होगी. महापौर ने स्ट्रीट लाइट और अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देश भी दिए.शहर में लगातार विकास की दिशा में इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा किए जा रहे विकासकार्यों अवलोकन के क्रम में मंगलवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विधानसभा 5 के वार्ड 42 में खजराना ब्रिज के पास प्रस्तावित सर्विस रोड़ का अवलोकन किया.
इस दौरान स्थानीय पार्षद मुद्रा शास्त्री नगर निगम के अधिकारी सहित स्थानीय रवाहसी भी उपस्थित रहे. अवलोकन के बाद रहवासियों के साथ सार्थक परिचर्चा करते हुए महापौर द्वारा स्ट्रीट लाइट एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए.उल्लेखनीय है कि खजराना चौराहे पर रिंग रोड की सर्विस रोड पूरी तरह से खराब हो चुकी है. इस सर्विस रोड का नए सिरे से इंदौर नगर निगम के द्वारा निर्माण किया जाएगा. इस कार्य पर 2.5 करोड़ रुपए खर्च होंगे. महापौर द्वारा कुछ दिनों पूर्व इस सड़क के नवनिर्माण का भूमि पूजन किया जा चुका है.