एफएआई के सालाना सेमिनार का आयोजन

-सेमिनार का मुख्य विषय स्थायी उर्वरक और कृषि है

-केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा करेंगे सेमिनार का उद्घाटन

-इस अवसर पर राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और उर्वरक विभाग के सचिव रजत कुमार मिश्रा रहेंगे मौजूद

नई दिल्ली- जलवायु परिवर्तन के कारण अनाज की कीमतों में हो रहे उतार चढ़ाव और उर्वरकों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के बीच फर्टीलाइज़र एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएआई) का सालाना सेमिनार आयोजित होने जा रहा है. सेमिनार का मुख्य विषय स्थायी उर्वरक और कृषि है और यह 4 दिसंबर से शुरु हो कर 6 दिसंबर तक चलेगा.

सेमिनार के बारे में जानकारी देते हुए एएफएआई के चेयरमैन एन. सुरेशकृष्णन ने बताया कि, सेमिनार का उद्घाटन केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा करेंगे. कार्यक्रम में राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और उर्वरक मंत्रालय से उर्वरक विभाग के सचिव रजत कुमार मिश्रा भी मौजूद रहेंगे. इस मौके पर उर्वरक के क्षेत्र में काम करने वाली 40 विभिन्न कंपनियों और लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. ये पुरस्कार यूरिया, फॉस्फोरिक एसिड, एनपी/एनपीके कॉम्पलेक्स और एसएसपी प्लांट्स में उत्पादन में अच्छे परफोर्मेन्स, सुरक्षा, टेकनिकल इनोवेशन, पर्यावरण संरक्षण के लिए दिए जाएंगे.

इसके अलावा कृषि अनुसंधान विकास, पोषक तत्वों के प्रभावी उपयोग तथा जैव-उर्वरकों के ओर्गेनिक उर्वरकों, सिटी कम्पोस्ट सूक्ष्म-पोषक आदि के उत्पादन, प्रोमोशन एवं मार्केटिंग के लिए भी पुरस्कार दिए जाएंगे. इनमें यूएस अवस्थी इफको अवॉर्ड और कोरोमंडल प्लांट न्यूट्रिशन अवॉर्ड भी शामिल होंगे.

Next Post

जैकबाइट समूह को छह चर्चों का प्रशासन मलंकारा गुट को सौंपने का निर्देश दिया

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 03 दिसंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को जैकबाइट समूह को केरल के एर्नाकुलम और पलक्कड़ जिलों में तीन-तीन चर्चों का प्रशासन मलंकारा ऑर्थोडॉक्स समूह को सौंपने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्जल […]

You May Like