धमकी के चलते सवा महीने बाद दर्ज कराई रिपोर्ट
भोपाल, 3 दिसंबर. कोलार थाना पुलिस ने एक महिला की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने से समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी मदद के बहाने महिला को बहन के घर छोडऩे का कहकर लेकर गया और होटल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. धमकी के चलते महिला ने करीब सवा महीने बाद थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय महिला हबीबगंज थाना क्षेत्र की रहनी वाली है और गृहणी है. उसका पति होटल व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. महिला के घर पति के दोस्त और उसके एक अन्य दोस्त प्रांजल चौहान का आना-जाना था. पति की गैरमजूदगी में प्रांजल अक्सर महिला के घर जाता था. पिछले कुछ समय से महिला का अपने पति के साथ घरेलू बातों को लेकर मनमुटाव चल रहा था. अपनी इस परेशानी को महिला प्रांजल के साथ शेयर करती थी. अक्टूबर के महीने में दंपति के बीच विवाद हुआ तो महिला ने इसकी जानकारी प्रांजल हो दी. प्रांजल मदद के लिए महिला के घर पहुंचा और उसे उसकी बहन के घर छोडऩे का कहकर अपने साथ ले गया. पहले वह महिला को इधर-उधर घुमाता रहा और देर रात कोलार की एक होटल लेकर पहुंचा. यहां उसने जान से मारने की धमकी देकर महिला के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर पति को भी जान से मारने की धमकी दी. महिला ने उसे बताया था कि वह गर्भवती है, बावजूद इसके प्रांजल ने गलत काम किया और उसे होटल में ही छोड़कर चला गया. महिला किसी तरह अपने घर पहुंची, लेकिन धमकी के डर से उसने किसी को घटना की जानकारी नहीं दी थी. सोमवार को उसने अपने पति को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पति उसे लेकर कोलार थाने पहुंचा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.