नहीं मिला सुसाइड नोट, जांच में होगा कारणों का खुलासा
भोपाल, 3 दिसंबर. अशोका गार्डन में रहने वाली एक नवविवाहिता ने घर में फांसी लगा ली. उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. फांसी लगाने से पहले महिला ने पति को नाश्ता लाने के लिए बाहर भेज दिया था. मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मर्ग जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा. जानकारी के अनुसार शिवानी बालिया (27) मूलत: रायसेन की रहने वाली थी. करीब चार साल पहले उसकी शादी बृजेश बालिया के साथ हुई थी. दोनों अशोका गार्डन स्थित सुभाष कालोनी में किराए से रहते थे. उनके ढाई और डेढ़ साल के दो बच्चे हैं. बृजेश प्रायवेट काम करता है. सोमवार की सुबह शिवानी ने पति से बोला कि उसे पोहा जलेबी खाना है. इस पर बृजेश नाश्ता लाने के लिए घर से बाहर चला गया. घर पर शिवानी और दोनों बच्चे थे. कुछ देर बाद कमरे के अंदर से बच्चों के रोने की आवाज आई तो पड़ोस में रहने वाली महिला देखने पहुंची. दरवाजा भीतर से बंद था और बच्चे तेज आवाज में रो रहे थे. महिला ने दरवाजे को धक्का दिया तो वह खुल गया. भीतर देखा तो शिवानी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी. पड़ोसन के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए और पति भी मौके पर पहुंच गया. शिवानी को फंदे से उतारकर इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वह शिवानी की तबीयत बिगड़ती रहती थी, जिसके कारण वह परेशान रहती थी. जांच के बाद फांसी लगाने के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.