ऋषभ पंत ने लगाई आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में छलांग

दुबई (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की जारी ताजा रैंकिंग में करीब दो वर्षो के बाद चेन्नई टेस्ट में बंगलादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबी छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।

आईसीसी की रैंकिंग में पंत 731 रेटिंग अंक के साथ सीधे छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं बंगलादेश के खिलाफ टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले यशस्वी जयसवाल को एक पायदान का फायदा हुआ है वह 751 रेटिंग अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं। जो रूट इस सूची में 899 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। केन विलियमसन 852 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। डैरिल मिचेल (760 अंक) के साथ तीसरे और स्टीव स्मिथ (757 अंक) चौथे स्थान पर हैं। सातवें स्थान पर 728 अंक के साथ उस्मान ख्वाजा है। आठवें स्थान पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान पर है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की रैंकिंग में बड़ी गिरावट देखेने को मिली है। वह पांचवें स्थान नीचे खिसक कर 10वें पायदान पर आ गए हैं। बंगलादेश के खिलाफ दूसरी पारी में शतक लगाने वाले शुभमन गिल पांच पायदान ऊपर चढ़ कर 14वें स्थान पर आ गए हैं।

वहीं टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में सबसे बड़ा उछाल जयसूर्या ने लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले टेस्ट में नौ विकेट लेने वाले गेंदबाज अब पांच स्थान ऊपर चढ़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

टेस्ट गेंदबाजी की रैंकिंग में भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा है। चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में छह विकेट लेने वाले आर अश्विन पहले स्थान पर। इसके बाद जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं। बुमराह के बाद जॉश हेजलवुड, पैट कमिंस और कगिसो रबाडा का नाम आता है। इसके बाद छठे स्थान पर रवींद्र जाडेजा, जबकि नाथन लायन सातवें स्थान पर आते हैं।

Next Post

फवाद मिर्जा ने घुड़सवारी स्पर्धा में जुलिया क्रेज्वेस्की काे पछाड़कर जीता स्वर्ण पदक

Thu Sep 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email स्ट्रेजगोम (पोलैंड) (वार्ता) एशियाई खेलों के पदक विजेता भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा ने बुधवार को हुई स्पर्धा में टोक्यों ओलंपिक 2020 के चैंपियन जुलिया क्रेज्वेस्की को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। आज यहां एफईआई सीसीआई 3-एस व्यक्तिगत […]

You May Like