पाकिस्तान में पोलियो के तीन नए मामले सामने आने पर कुल संख्या 59 हुई

कराची, 03 दिसम्बर (वार्ता) पाकिस्तान में पोलियो वायरस के तीन नए मामलों की पुष्टि होने के साथ इस वर्ष देश भर में पोलियो के मामलों की कुल संख्या बढ़क 59 हो गई है। राष्ट्रीय आपातकालीन परिचालन केंद्र (ईओसी) ने यह जानकारी दी है।

ईओसी की ओर से सोमवार को पोलियो के मामलों के जारी रिपोर्ट के मुताबिक, एक सप्ताह पहले डेरा इस्माइल खान की द्रज़ांडा तहसील में एक मामला सामने आया था, जहाँ 27 महीने के एक बच्चा पोलियो से ग्रस्त पाया गया था। पोलियो के नये मामले खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान, कराची के केमारी जिले और काशमोर में पाये गये।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल, बलूचिस्तान में 26 मामले, खैबर पख्तूनख्वा में 16, सिंध में 15, पंजाब और इस्लामाबाद में एक-एक मामले सामने आए। रिपोर्ट के मुताबिक, अपर्याप्त पोलियो की खुराक या कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले पांच साल से कम उम्र के बच्चों को यह बीमारी प्रभावित करती है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पोलियों की खुराक के बारे में गलत जानकारी के कारण कई बच्चे असुरक्षित हैं। फिलहाल, वे इन चुनौतियों से निपटने और वायरस का खात्मा करने के लिए जुटे हुए हैं।

Next Post

वेस्टइंडीज ने बंगलादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए ग्रीव्स और जंगू को टीम में किया शामिल

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बारबाडोस, 03 दिसंबर (वार्ता) वेस्टइंडीज ने इस महीने बंगलादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स और अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज आमिर जंगू को 15 सदस्यीय टीम में […]

You May Like