बेंगलुरु, (वार्ता) क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कॉइनस्विच ने बिटकॉइन व्हाइटपेपर का अनुवाद 10 क्षेत्रीय भाषाओं में करके क्रिप्टो ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने की पहल की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को उनकी मातृभाषा में बिटकॉइन के मूलभूत सिद्धांतों से परिचित कराना और उन्हें सशक्त बनाना है। बिटकॉइन हाल ही में रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने अब तक के उच्चतम स्तर, लगभग 99,500 डॉलर पर पहुंच गया है।अमेरिका के क्रिप्टो-समर्थक रुख अपनाने और ईटीएफ अनुमोदन के बाद संस्थागत निवेशों में वृद्धि से क्रिप्टो बाजार में नई आशाएं जगी हैं। इस अवसर को नजरअंदाज करना बढ़ते हुए एसेट क्लास का लाभ उठाने का मौका गंवाने जैसा हो सकता है। हालांकि, वित्तीय निर्णय हमेशा गहन ज्ञान और सावधानीपूर्वक शोध पर आधारित होने चाहिए।
कॉइनस्विच के बिज़नेस प्रमुख बालाजी श्रीहरि ने कहा, “ बिटकॉइन व्हाइटपेपर क्रिप्टो क्रांति की नींव है। इसे क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराकर, हमारा लक्ष्य जागरूकता बढ़ाना, उपयोगकर्ताओं को ज्ञान से सशक्त बनाना और क्रिप्टो से जुड़े मिथकों को दूर करना है। यह पहल भारत को क्रिप्टो-रेडी बनाने की हमारी सतत कोशिश का हिस्सा है, ताकि भाषा व्यापक स्वीकृति में बाधा न बने।”