देश की जनता ने एनडीए के पक्ष में पूरा मन बना लिया: चिराग

पटना, 02 दिसंबर (वार्ता) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के साथ महाराष्ट्र और हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एनडीए ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिससे पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता ने एनडीए के पक्ष में पूरा मन बना लिया है।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज यहां पार्टी कार्यलय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एनडीए समर्थित विधान परिषद तिरहुत स्नातक सीट पर उम्मीदवार के रूप में अभिषेक झा के समर्थन में अपने दल और एनडीए के तमाम समर्थकों को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से विधान परिषद के लिए चुनाव प्रचार चल रहा है और एनडीए ने अभिषेक झा जी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो हमारे छोटे भाई भी हैं और जो पूरे प्रदेश के विकास की सोच रखते हैं। लगातार अपने पार्टी और गठबंधन की तरफ से पूरी ईमानदारी के साथ यह गठबंधन की बात रखते देखे जाते रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के एक-ंएक नेता एक-एक कार्यकर्ता की तरफ से इन्हें मजबूत समर्थन और सहयोग मिलेगा। हमें इस बात का उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि भारी अंतर से और भारी मतों से यह चुनाव जीतने का काम अभिषेक झा जी करेंगे। क्योंकि एनडीए के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है।

श्री पासवान ने कहा कि बड़े-बड़े दावे और बड़े-बड़े वादे अलग-ंअलग समय पर विपक्ष के तरफ से किए जाते रहे हैं। लोकसभा के वक्त भी बड़ी-बड़ी बातें विपक्ष के द्वारा कही गई थी लेकिन क्या हो गया? हमारे गठबंधन का न सिर्फ लोकसभा के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन रहा बल्कि चार सीटों पर उपचुनाव में भी विजय हासिल हुई है। जिस तरीके से आज की तारीख में एनडीए गठबंधन के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। विपक्ष की सीट होते हुए भी एनडीए गठबंधन चारों के चारों सीट जीतने का काम किया है यह अपने आप में 2025 का भी समीकरण बताता है कि आगे क्या होने वाला है। यह कोई सामान्य स्थिति नहीं है और किन सीटों पर उपचुनाव लड़े गए थे। विपक्ष सिर्फ अफवाह उड़ाना और डराने का काम करते रही है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी से पार्टी का हर एक नेता कार्यकर्ता ने सीखा है। हमारी पार्टी ने हमेशा एक सीमेंटेड फोर्स का काम किया है। गठबंधन को कैसे मजबूत किया जा सके, इसी दिशा में हमने हमेशा काम किया है। मैं अपने एनडीए गठबंधन के तमाम समर्थक दलों और बिहार के भाइयों से एनडीए प्रत्याशी अभिषेक झा जी को ज्यादा से ज्यादा मतों से जिताने की अपील करता हूं। विधान परिषद सदस्य बनकर अभिषेक झा आपसे जुड़े हुए सभी मुद्दे और सभी समस्याओं का निराकरण करने का काम करेंगे।

Next Post

आज झाबुआ बंद, निकलेगी जन आक्रोश रैली, सौपेगे ज्ञापन

Mon Dec 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सकल हिन्दु समाज द्वारा 3 दिसंबर को झाबुआ जिला मुख्यालय पर जन आक्रोश रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा। रैली में जिले भर से […]

You May Like

मनोरंजन