लॉरेंस विश्नोई गैंग के तीन सदस्य किए गिरफ्तार
50 हजार का इनामी अपराधी भी गिरफ्तार
इंदौर. देश में कुख्याात लॉरेंस विश्नोई गैंग के तीन आरोपियों को लसूडिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और आरजे 01 सीजी 0041 महिंद्रा थार भी जब्त की है. आरोपियों के खिलाफ बिहार, राजस्थान और पंजाब में कई संगीन अपराध दर्ज है.
पुलिस उपायुक्त जोन 2 अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि लॉरेंस विश्नोई गैंग के कुछ हथियारबंद बदमाश एक शराब के ट्रक को हाईजैक करने के इरादे से बायपास पर काले रंग की थार गाड़ी में घूम रहे है. सूचना पर डीसीपी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की. उसके बाद टीम ने बायपास पर घेराबंदी करते हुए संदेह के आधार पर थार गाड़ी को रोका. फिर वाहन में मौजूद तीनों अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की उन्होंने अपने नाम भूपेन्द्र सिंह निवासी गोपाल सागर, राजस्थान के साथ आदेश चौधरी और दीपक रावत (निवासी अजमेर, राजस्थान) होना बताए हैं. पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला कि भूपेन्द्र रावत और उसके साथियों पर राजस्थान, पंजाब और बिहार में डकैती सहित एनडीपीएस एक्ट, हत्या के प्रयास और अवैध वसूली और आमर्स एक के कई अपराध दर्ज है.
बाक्स…
भूपेन्द्र रावत पर 50,000 का इनाम
थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी ने नवभारत को बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि भूपेन्द्र रावत पर बिहार के थाना कुचायकोट, जिला गोपालगंज में दर्ज एक मामले में 50,000 का इनाम घोषित है. वह वर्ष 2017 में पंजाब की फरीदकोट जेल में बंद था, जहां उसकी मुलाकात कुख्यात अपराधी लॉरेंस विश्नोई से हुई थी. इसके बाद वह विश्नोई के नाम पर अवैध वसूली और संगीन अपराधों को अंजाम दे रहा था.