नवभारत।
इंदौर-नाथ योगी समाज मध्य प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी एवं संगठन के विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर रहे शंकर नाथ योगी का प्रभु मिलन 10 जनवरी 2024 को हुआ 11 महीने के अंतराल के बाद 27 नवंबर 2024 को उनकी धर्मपत्नी गंगा देवी योगी का निधन हुआ। हिंदू सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं इंदौर स्थित मठ के महंत राजनाथ योगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पति-पत्नी नाथ योगी समाज के लिए प्रेरणादाई रहे हैं। समाज को जोड़ने में और कई वीसंगतियों को दूर करने में दोनों की अहम भूमिका रही। विशेष कर दिवंगत शंकर नाथ योगी उर्फ शंकर पहलवान नाथ योगी समाज के सूत्रधार रहे उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करते हुए समाज को जोड़ने का कार्य किया। जनवरी माह में शंकर पहलवान के निधन की खबर से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई थी। इसी वर्ष 27 नवंबर 2024 को उनकी धर्मपत्नी गंगा देवी के निधन की खबर से भोलेनाथ योगी समाज में दुख की लहर है। सयोगं से दोनों पति-पत्नी का निधन 2024 के चलत वर्ष में ही हुआ उक्त दंपति भगवान गोरखनाथ के भक्त होने के साथ-साथ समाज के सामूहिक विवाह समारोह में विशेष भूमिका निभाते रहे। उनके जीवन काल में उन्हीं के प्रयासों से 15 से अधिक स्थानों पर नाथ योगी समाज के सामूहिक विवाह संपन्न हुए। एवं 100 से अधिक स्थानों पर समाज को समाधि स्थल प्राप्त करने में सफलता मिली। पहलवान के पंच पुत्र हैं जिनमें दशरथ नाथ राजेंद्र नाथ मोहन नाथ प्रेमनाथ हें उनके छोटे पुत्र केदारनाथ योगी वर्तमान में नाथ योगी समाज के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उनके निज निवास भागीरथपुरा इंदौर में प्रतिदिन कई वरिष्ठ लोग दुख जताने आ रहे हैं।